Amit Shah in Bihar: अमित शाह की तैयारी में लखीसराय में बना भव्य मंच, सुबह से पहुंचने लगे समर्थक, देखें फोटो
Amit Shah in Bihar: बिहार में अमित शाह के आगमन की तैयारी पूरी हो चुकी है. उनके लिए लखीसराय के गांधी मैदान में भव्य स्टेज का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही, भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है.
गृहमंत्री अमित शाह के आगमन और आम लोगों के बीच संबोधन को लेकर समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में भव्य मंच बनाया गया है. मंच के साथ आम लोगों को बैठने के लिए तीन विशाल वाटर व सन प्रूफ पंडाल बनाये गये हैं. डी-एरिया के बाद वीआइपी, प्रेस, मीडिया सहित खास लोगों और पार्टी के अधिकारियों को बैठने के लिए स्थान दिया गया है. उसके बाद आम लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां लगायी गयी हैं.
लगभग 10 दिनों से मंच और तीन भव्य सेट बनाने का काम चल रहा था. गांधी मैदान में बैठने की क्षमता लगभग एक लाख लोगों की है. क्षमता के मुताबिक लोगों को बैठने का प्रबंध किया गया है. इसके अलावा हजारों लोग खड़े होकर भी गृह मंत्री का संबोधन सुनेंगे. इसकी भी तैयारी की गयी है. गांधी मैदान में तीन प्रवेश द्वार में दो से आम लोग और कार्यकर्ताओं का प्रवेश होगा, जबकि एक नया बड़ा गेट जो बाइपास सड़क किनारे से बनाया गया है, वह केंद्रीय मंत्री सहित वीआइपी के प्रवेश के लिए बनाया गया है.
गांधी मैदान की कई हिस्सों में बैरिकेडिंग की गयी है. वहीं मैदान परिसर के बाहर पेयजल की व्यवस्था की गयी है. बैरीकैडिंग के साथ-साथ मैदान के चारों और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्गों पर भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं.
अमित शाह के आगमन की तैयारियों को लेकर नेताप्रतिपक्ष विजय कुमार ने खुद तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से भी बातचीत की.
पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. अमित शाह की सुरक्षा में 800 सुरक्षा जवान केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा में रहेंगे तैनात है. पुलिस बल जगह-जगह चौक-चौराहों व मकानों पर मुस्तैद रहेंगे. इसके साथ ही, बाइक पुलिस पूरे शहर में पेट्रोलिंग कर रही है.
लखीसराय में सुबह से हल्की-हल्की बारिश हो रही है. मगर मौसम को देखते हुए पहले ही, कार्यक्रम स्थल पर वाटरप्रुफ पंडाल का निर्माण किया गया है. अमित शाह दोपहर बाद आने वाले हैं. मगर, समर्थक और कार्यकर्ता अभी से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे हैं.