अमित शाह का बिहार दौरा: मगध को नवादा से साधेंगे गृहमंत्री, आज जनसभा को करेंगे संबोधित, जानें नया अपडेट

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 34 दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं. उनके स्वागत के लिए नवादा में तैयारी पूरी कर ली गयी है. हिसुआ में आज केंद्रीय मंत्री के आगमन और आम लोगों के बीच संबोधन को लेकर हिसुआ के इंटर विद्यालय में भव्य मंच बनाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2023 6:22 AM
an image

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 34 दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं. उनके स्वागत के लिए नवादा में तैयारी पूरी कर ली गयी है. हिसुआ में आज केंद्रीय मंत्री के आगमन और आम लोगों के बीच संबोधन को लेकर हिसुआ के इंटर विद्यालय में भव्य मंच बनाया गया है. मंच के साथ अमित शाह की जनसभा (Amit Shah Bihar Sabha) में आम लोगों को बैठने के लिए दो विशाल वाटर और सन प्रूफ पंडाल बनाये गये हैं. डी एरिया के बाद वीआइपी, प्रेस मीडिया सहित खास लोगों और पार्टी के अधिकारियों को बैठने के लिए स्थान दिया गया है. उसके बाद आम लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां लगायीं गयीं है. इंटर विद्यालय मैदान की बैठने की क्षमता 70 हजार से अधिक है. क्षमता के मुताबिक लोगों को बैठने का प्रबंध किया गया है.

Also Read: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 34 दिनों के बाद फिर पहुंचे पटना, बीजेपी नेताओं ने किया भव्य स्वागत, जानें प्लान
कार्यक्रम स्थल पर बनाये गए तीन प्रवेश द्वार

इंटर विद्यालय में तीन प्रवेश द्वारों में दो से आमलोग और कार्यकर्ताओं का प्रवेश होगा. जबकि एक नया बड़ा गेट केंद्रीय मंत्री सहित वीआईपी लोगों के प्रवेश के लिए बनाया गया है. इंटर विद्यालय को कई हिस्सों में बांटकर बैरिकेटिंग किया गया है. केंद्रीय मंत्री सहित वीआइपी प्रवेश की पुख्ता बैरिकेटिंग है. विद्यालय परिसर व उसके बाहर पेयजल की व्यवस्था की गयी है. बैरिकेटिंग के साथ विद्यालय के चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मुख्य मार्ग के अलावा पीछे सहित अन्य मार्गों से किसी तरह भी कोई प्रवेश नहीं हो सकेगा. विद्यालय परिसर के बाहरी दीवारों के पास भी बैरिकेटिंग की गयी है.

सुबह से ही लोगों का आना तय, जांच कर मिलेगा प्रवेश

केंद्रीय गृह मंत्री को सुनने लाखों की संख्या में लोगों का आना तय है. सुबह से लोगों का आना शुरू हो जायेगा. हिसुआ नगर के बाहर-बाहर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. नगर में वाहनों के प्रवेश बंद रहेगा. सभा स्थल पर लोगों की जांच कर प्रवेश दिया जायेगा. मुख्य गेट पर जांच करने की मशीन लगायी गयी है, जिससे होकर लोगों को गुजरना होगा. जांच स्थल पर अधिकारी और पुलिस की तैनाती के साथ इंटर विद्यालय में हर एंगल पर पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गयी है.

Exit mobile version