Loading election data...

Amit Shah In Bihar: गिरिराज सिंह सीमांचल में लोगों को कर रहे सजग, धर्म बचाने का दे रहे संदेश, जानें मायने

Amit Shah Rally In Bihar: बिहार में अमित शाह के दो दिवसीय सीमांचल दौरे को लेकर गिरिराज सिंह जनसंपर्क अभियान में हैं. उन्होंने पूर्णिया में लोगों के बीच जाकर अपील की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2022 2:37 PM

Amit Shah In Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के दो दिवसीय सीमांचल दौरे को लेकर भाजपा ने बिहार में तैयारी तेज कर दी है. अमित शाह 23 सितंबर को सीमांचल के दौरे पर आ रहे हैं. वहीं गृह मंत्री के दौरे को लेकर भाजपा के फायर ब्रांड नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) भी लोगों के बीच गये और जनसभाएं की. इस दौरान उन्होंने लोगों को एकजुट होने और धर्म को लेकर सजग रहने की अपील की.

आधा दर्जन से अधिक गांव में भ्रमण किये गिरिराज सिंह

गृह मंत्री अमित शाह के 23 सितंबर को प्रस्तावित पूर्णिया कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह धमदाहा प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक गांव में भ्रमण कर जनसंवाद किया. इस दौरान उन्होंने काली मंदिर में माथा भी टेका और गांव के लोगों से बातचीत की. अलग-अलग टोलों में जनसंवाद के दौरान गिरिराज सिंह ने लोगों से खेती-किसानी के साथ ही देश व धर्म को लेकर भी बातचीत की.

धर्म को बचाने की अपील

गिरिराज सिंह ने ग्रामीणों से बातचीत की शुरुआत खेती किसानी की जानकारी को लेकर किया. गोबर से बने वाले कंपोस्ट खाद और फलदार वृक्ष की ओर किसानों को बढ़ने के लिए कहा. वहीं उन्होंने उपस्थित लोगों से धरती, धन और धर्म को बचाने की अपील की. उन्होंने पूर्वांचल और सीमांचल को लेकर अपनी चिंता भी जाहिर की.

Also Read: अमित शाह की रैली मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र सीमांचल में ही क्यों? बिहार से बंगाल तक पड़ सकता है बड़ा असर
सीमांचल के लोगों को सजग रहने की आवश्यकता- गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने कहा कि सीमांचल के लोगों को सजग रहने की आवश्यकता है. क्षेत्र के लोग एकजुटता का परिचय देकर अपने अस्तित्व को बचाने की पहल करे. बता दें कि गिरिराज सिंह फायर ब्रांड नेता के रुप में जाने जाते हैं. भाजपा के अंदर गिरिराज सिंह की छवि हिंदुत्व चेहरे के रुप में है. वहीं सीमांचल एक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है.

मिशन 2024 को लेकर बंगाल तक गुंजेगी हुंकार!

राजनीतिक मामलों के जानकार ऐसा मानते हैं कि अमित शाह मिशन 2024 को लेकर सीमांचल से पूरे बिहार में हुंकार भरेंगे जिसकी गूंज का असर बंगाल तक पड़ेगा. जातीय गोलबंदी के बजाय हिंदु वोटरों को एकजुट करने के ऊपर अधिक जोर हो सकता है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version