Amit Shah In Bihar: अमित शाह बोले- मोदी को 400 पार करा दो, भारत बन जाएगी तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था

गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में गया के गुरारू में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने क्या कहा जानिए

By Anand Shekhar | April 10, 2024 5:16 PM
an image

Amit Shah In Bihar : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बिहार में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव अभियान शुरू किया. गया जिला के गुरारू में चुनावी रैली को संबोधित करने से पहले अमित शाह ने सूर्यमंदिर को नमन किया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर का नाम तो कई लोग लेते थे लेकिन कभी भी उनको सम्मान नहीं दिया. नरेंद्र मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर पिछड़ो को सम्मानित किया. उन्होंने कहा 2019 के चुनाव में एनडीए को 39 सीट मिली थी, 40 में से एक सीट कम रह गई थी. इस बा बिहार से हम 40 सीट मांग रहे हैं. अमित शाह ने कहा मोदी को एक बार 400 के पार करा दो, इस देश की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. मोदी का वादा सच हो जाएगा.

रामलला पहली बार मनाएंगे बर्थडे : अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस-राजद के लोग राम मंदिर को बनने नहीं दे रहे थे. 17 अप्रैल को रामनवमी के दिन रामलला पहली बार अपना जन्मदिन मनाएंगे. कश्मीर से 370 हटाए जाने का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कि असंभव लगने वाले काम को भी मोदी ने किया. कांग्रेस के शासन के दौरान कोई भी पाकिस्तान से घुस आता था और बम विस्फोट कर देता था. मोदी आए तो पाकिस्तान में घुसकर पुलवामा का बदला ले लिए.

भ्रष्टाचारियों पर भी अमित शाह ने बोला हमला

इस दौरान गृह मंत्री ने भ्रष्टाचारियों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को जेल जाना होगा. इन लोगों ने गरीबों को लूटा है, देश का पैसा लूटा है. मोदी सरकार उन्हें किसी भी हालत में नहीं बख्शेगी, उन्हें पाई-पाई चुकानी होगी. उन्होंने आखिरकार गया में जीतन राम मांझी और औरंगाबाद में सुशील कुमार के लिए वोट करने की अपील की.

जीतनराम मांझी ने मांगा वोट

इस सभा में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने सभा को संबोधित करते हुए औरंगाबाद से भाजपा के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के लिए वोट मांगा. उन्होंने कहा कि एनडीए इस बार 400 से ज्यादा सीट जीतने जा रही है. उन्होंने कहा कि गया में मुझे और औरंगाबाद में सुशील सिंह को वोट दें.

अमित शाह हेलिकॉप्टर से पहुंचे गुरारू

इससे पहले अमित शाह दिल्ली से सीधे गया एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हेलिकॉप्टर से गुरारू पहुंचे. इस कार्यक्रम में बिहार भाजपा अध्यक्ष सहित तमाम वरिष्ठ नेता शामिल रहे. चुनाव की घोषणा से पहले अमित शाह ने पिछले माह पटना के पालीगंज में भाजपा के पिछड़ा महासम्मेलन को संबोधित किया था.

एक सभा से दो लोकसभा क्षेत्र साधा

बता दें कि गुरारू क्षेत्र गया जिले का हिस्सा है पर औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है. इस तरीके से गृह मंत्री ने एक सभा से दो लोकसभा क्षेत्र में खड़े एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया. औरंगाबाद लोकसभा से एनडीए की तरफ से भाजपा के सुशील कुमार सिंह उम्मीदवार हैं तो गया से बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी मैदान में हैं.

Also Read : गया से चौथी बार भाग्य आजमा रहे हैं जीतनराम मांझी, अब तक मिली है निराशा

Exit mobile version