‘भारत का गृह मंत्री डर जाएगा?’ सासाराम दौरा रद्द होने पर अमित शाह के लिए मैदान में कूदे उपेंद्र कुशवाहा
गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द होने के बाद सियासी बयानबाजी तेज हुई तो उपेंद्र कुशवाहा ने अमित शाह के समर्थन में बयान दिया है. जदयू को उपेंद्र कुशवाहा ने नसीहत दी है और भारत के सम्मान की बात अमित शाह के लिए कहा है.
Bihar Politics : हिंसक घटनाओं के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे (Amit Shah In Bihar)पर आए हैं. सासाराम में हिंसा (Sasaram Violence ) के बाद माहौल बिगड़ा तो भाजपा ने अमित शाह का सासाराम कार्यक्रम रद्द कर दिया. वहीं एकतरफ जहां भाजपा सरकार पर हमलावर है तो दूसरी तरफ जदयू की ओर से लगातार अमित शाह पर निशाना साधा जा रहा है. इस बीच उपेंद्र कुशवाहा अब अमित शाह के समर्थन में उतर गए हैं. उन्होंने भारत के सम्मान से उन्हें जोड़ा है और जदयू नेता के बयान पर पलटवार किया है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा..
आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू नेता के उस बयान पर जवाब दिया जिसमें जेडीयू के एक नेता ने कहा था कि गृह मंत्री अमित शाह डर गए हैं और इसलिए उन्होंने सासाराम की रैली को कैंसिल कर लिया. इसी पर जवाब देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं. भारत का गृह मंत्री डर कैसे जाएगा. ऐसा कहीं होता है क्या. ये भारत के सम्मान का सवाल है. कोई व्यक्ति ऐसा कैसे बोल सकता है. पार्टी से अलग वो देश के गृह मंत्री हैं इसका सबको ख्याल रखना चाहिए.
Also Read: बिहार में हिंसा: बिहारशरीफ में फिर चली गोली, युवक की मौत, रात 8 बजे माहौल ऐसे हुआ तनावपूर्ण..
उपेंद्र कुशवाहा ने दी नसीहत
उपेंद्र कुशवाहा ने सरकार और जदयू को नसीहत दी. कहा कि ये आपका विषय है कि आप देखें आखिर ऐसा माहौल कैसे बन गया.जब कोई त्योहार सफल हो तो आप पीठ थपथपाते हैं फिर इसकी जिम्मेवारी किसकी है. बता दें कि सासाराम में माहौल बिगड़ा तो भाजपा ने अमित शाह का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया. भाजपा ने प्रशासनिक विफलताओं का हवाला दिया.
जदयू अध्यक्ष बोले..
जबकि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि सासाराम में रामनवमी पर हुई हिंसा के कारण केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रैली रद्द नहीं हुई है. भाजपा की तैयारी वहां पूरी नहीं हुई होगी, लोग नहीं आ रहे होंगे, लोगों का विश्वास कम हुआ है, इसलिए भाजपा ने वहां अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया होगा.
Published By: Thakur Shaktilochan