28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amit Shah Bihar Rally : अमित शाह ने कहा- लालू एक्टिव, नीतीश इनएक्टिव हैं, इनकी जोड़ी तेल और पानी जैसी

Amit Shah Bihar Rally : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लालू-नीतीश की जोड़ी तेल और पानी जैसी है. मैं नीतीश जी से कहता हूं तेल और पानी में तेल का कुछ नहीं होता बल्कि पानी मैला हो जाता है.

अमित शाह का लालू यादव पर हमला

अमित शाह ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि लालू जी आप दस साल तक केंद्र में मंत्री रहे लेकिन बिहार को क्या दिया? 10 साल में आपने सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपया दिया. सालों तक कांग्रेसियों और लालू जी ने राम मंदिर का काम रोक कर रखा. लेकिन जनवरी 2024 में राम लला अयोध्या में राम मंदिर में विराजमान होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज बढ़ता जा रहा है. अपराधी एक्टिव हो गए हैं.

पीएम का पद खाली नहीं, मोदी जी फिर से बनेंगे प्रधानमंत्री : अमित शाह

अमित शाह ने अपना भाषण खत्म करते हुए बिहार की सभी 40 सीटें जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. मोदी जी फिर से पीएम बनने वाले हैं. पीएम का पद खाली नहीं है.

मोदी सरकार ने बिहार की जनता को मुफ्त अनाज दिया : अमित शाह

मोदी सरकार देश के किसानों क हर साल उनके खाते में 6 हजार रुपये दे रही है. देश की जनता को मुफ्त अनाज देने का काम मोदी सरकार ने किया. लालू यादव ने बिहार के किसानों को क्या दिया.

बिहार में पुल, हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन का निर्माण करा रही मोदी सरकार : अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि बिहार में मोदी सरकार 8 हजार करोड़ की लागत से 7 पुल बनवा रही है. बिहार में 2584 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों का निर्माण कराया जा रहा है. यहां तीन वंदे मेट्रो भी चलाए जाएंगे.

नीतीश यूपीए से डरे इसलिए इंडिया गठबंधन नाम रखा: अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि नीतीश जी अरबों खरबों का भ्रष्टाचार करने वाले लालू यादव के साथ जाकर बैठे हैं. वो यूपीए के नाम से साथ नहीं आ सकते थे इसलिए गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखा. इस गठबंधन के लोग रामचरितमानस का अपमान कर रहे.

राम मंदिर बन रहा है तो इनके पेट में दर्द हो रहा : अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेसियों ने इतने साल राम मंदिर नहीं बनवाया. अब जब बन रहा है तो इनके पेट में दर्द हो रहा है. लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि 10 साल तक यूपीए सरकार में रहे और लालू प्रसाद ने बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये दिए. जबकि मोदी सरकार में बिहार को 9 साल में 5 लाख करोड़ रुपये दिए हैं. दरभंगा एम्स पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार के कारण ही साढ़े 12 करोड़ की लागत से बनने वाला एम्स का काम रुक गया. मैं नीतीश कुमार से कहा हूं कि एक बार एम्स के लिए जो जमीन आपने दिया है उससे झुककर थोड़ा छूने की कोशिश कीजिए.

प्रधानमंत्री बनने के लिए गठबंधन किया- अमित शाह

नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि आपने प्रधानमंत्री बनने के लिए जो गठबंधन किया है वह आपको हाशिये पर ला देगा. सालों तक इस गठबंधन, कांग्रेसियों और लालू जी ने राम मंदिर को रोक-कर रखा. जनवरी 2024 में अयोध्या में राम लला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे.

गृह मंत्री बोले- लालू और नीतीश की जोड़ी तेल और पानी जैसी

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लालू-नीतीश की जोड़ी तेल और पानी जैसी है. मैं नीतीश जी से कहता हूं तेल और पानी में तेल का कुछ नहीं होता बल्कि पानी मैला हो जाता है

लालू एक्टिव, नीतीश इनएक्टिव हो गए है अमित शाह

बिहार में लालू और नीतीश की सरकार चल रही है. इसलिए बिहार में गोलीबारी, लूट, अपहरण की घठना बढ़ रही है. ये जो स्वार्थी गठबंधन बना है, वो बिहार को फिर से जंगलराज की दिशा में ले जाने वाला है. क्योंकि बिहार में लालू एक्टिव हो गए हैं, नीतीश इनएक्टिव हो गए हैं. आपको पता है कि बिहार में सरकार कैसे चलती है. रेलवे में मंत्री रहते लालू प्रसाद अरबो-खरबों को भ्रष्टाचार किया. केस चल रहा है. नीतीश जी को मालूम हैं कि देश के लिए यूपीए ने कुछ नहीं किया. इसलिए यूपीए का नाम बदलकर इंडिया करवा दिया.

लालू-नीतीश ने रक्षाबंधन की छुट्टी पर फतवा जारी किया

अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि लालू – नीतीश की सरकार ने कुछ दिन पहले रक्षाबंधन की छुट्टी को रद्द कर दिया था. आप लोगों का धन्यवाद कि उसे सरकार को वापस लेना पड़ा.

शाह बोले- मधुबनी पेंटिंग का पूरे दुनिया  में जलवा

अमित शाह ने कहा कि मैं सीता मैया की भूमि पर आया हूं. यह जननायक कर्पूरी ठाकुर जैसे कई वीरों की भूमि है. इसी धरती ने मधुबनी पेंटिंग से न केवल मिथिलांचल बल्कि पूरे भारत की ख्याति दुनिया के कई देशों तक पहुंचाई.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने गदा देकर किया स्वागत
Undefined
Amit shah bihar rally : अमित शाह ने कहा- लालू एक्टिव, नीतीश इनएक्टिव हैं, इनकी जोड़ी तेल और पानी जैसी 5

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने हनुमान जी का गदा देकर स्वागत किया.

अमित शाह झंझारपुर पहुंचे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झंझारपुर पहुंच गए हैं. बीजेपी के समर्थक उनके समर्थन में नारा लगाना शुरु कर दिया है.

गिरिराज सिंह ने सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प दिलवाया 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने झंझारपुर की रैली में आए लोगों को सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प दिलवाया.

रामचरित्र पर हमला सहन नहीं करेंगे – नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि रामचरित्र पर हमले को सहन नहीं किया जायेगा. नित्यानंद राय ने कहा कि अगर राम पर हमला हुआ तो ये कृष्णा के वंशज सहन नहीं करेगा.

विकास के लिए बीजेपी को मौका दें – चौबे 

केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि देश के विकास के लिए बीजेपी को मौका दें. चौबे ने कहा कि ‘घमंडिया’ गठबंधन का नाश होगा, एक बार फिर से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी.

जाति नहीं जमात चाहिए, बिहार को जोड़ने वाला नेता चाहिए

बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने झंझारपुर में कहा कि बिहार को जाति नहीं जमात चाहिए. अब बिहार को विकास की गति देने वाला नेता चाहिए.

झंझारपुर में चंद्रशेखर पर जमकर बरसे बीजेपी नेता    

केंद्रीय गृह मंत्री के झंझारपुर आने से पहले बिहार के नेताओं ने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के विवादित बयान पर जमकर आरजेडी और जदयू पर तंज कसा.बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के ने कुछ दिन पहले ही रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया था. इसके बाद से वे विपक्ष के निशाने पर हैं. झंझारपुर में उनके बयान पर बीजेपी नेताओं ने तंज कसते हुए लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से इसपर सवाल कर रहे हैं.

अमित शाह थोड़ी देर में पहुंचेंगे झंझारपुर  

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के झंझारपुर पहुंचने से पहले मिथिलांचल के सभी बड़े नेता समते प्रदेश के सीनियर नेता भी मंच पर पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में ही अमित शाह झंझारपुर आयेंगे.

झंझारपुर में रैली से पहले अमित शाह ने दिए ये संकेत

केंद्रीय गृह मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर कार्यक्रम से पहले लिखा- “ज्ञान और परिश्रम की भूमि बिहार में आज हर जगह सिर्फ जंगलराज है. प्रदेश में बेहतर विकास और सुरक्षा केवल भाजपा सरकार से ही संभव है. बिहार के प्रवास पर मिथिलांचल के झंझारपुर लोकसभा में जनसभा को संबोधित करूंगा. देश की सीमाओं को दिन-रात सुरक्षित कर रहे जवानों की सुविधा के लिए मोदी सरकार निरंतर काम कर रही है. कल अररिया (बिहार) में एलपीएआई के जोगबनी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर और बथनाहा में एसएसबी के नवनिर्मित आवासीय भवनों का उद्घाटन करूंगा.”

झंझारपुर में आज लालू-नीतीश के खिलाफ गरजेंगे अमित शाह

अमित शाह का एक साल में ये छठा बिहार दौरा है. उनके इस दौरे को 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है. इससे पहले अमित शाह पटना, नवादा, लखीसराय, वाल्मिकी नगर और पूर्णिया का दौरा कर चुके हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली को लेकर आने लगे लोग
Undefined
Amit shah bihar rally : अमित शाह ने कहा- लालू एक्टिव, नीतीश इनएक्टिव हैं, इनकी जोड़ी तेल और पानी जैसी 6
केंद्रीय गृहमंत्री की सभा को लेकर झंझारपुर पहुंचे आरसीपी सिंह
Undefined
Amit shah bihar rally : अमित शाह ने कहा- लालू एक्टिव, नीतीश इनएक्टिव हैं, इनकी जोड़ी तेल और पानी जैसी 7
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बजे पहुंचेंगे झंझारपुर
Undefined
Amit shah bihar rally : अमित शाह ने कहा- लालू एक्टिव, नीतीश इनएक्टिव हैं, इनकी जोड़ी तेल और पानी जैसी 8
चार घंटे बिहार में रहेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चार घंटे के दौरे पर बिहार आ रहे हैं. बिहार दौरे के क्रम में अमित शाह शनिवार को विशेष विमान से झंझारपुर पहुंचेंगे. झंझारपुर में ही वे ललित-कर्पूरी मैदान में दोपहर में जनसभा को संबोधित करेंगे. जोगबनी में नवनिर्मित केंद्रीय सरकारी भवनों का भी वे उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे बथनाहा एसएसबी के भवनों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे. शाह लगभग चार घंटे बिहार में रहेंगे.

एक साथ अमित शाह साधेंगे दो क्षेत्र 

सियासी पंडितों को कहना है कि अमित शाह का मिथिलांचल का यह कार्यक्रम को बहुत ही सोच समझकर बनाया गया है. झंझारपुर की जनसभा से अमित शाह एक साथ दो इलाकों को साधेंगे. इसके साथ ही लालू के वोट में सेंघमारी भी करेंगे. यादव और मुस्लिम, आरजेडी का MY समीकरण माना जाता है. अमित शाह अपनी इस रैली से लालू के परंपरागता वोटरों को ‘M-S’ (मोदी-शाह) प्लान से सेंघमारी करने का प्रयास करेंगे.

लालू के गढ़ में शाह

झंझारपुर में अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. झंझारपुर की जनसभा से अमित शाह एक साथ दो इलाकों को साधेंगे. मिथिलांचल में अमित शाह जहां पर अपनी यह सभा करेंगे यह इलाका ( दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, समस्तीपुर सुपौल, मधेपुरा, सहरसा ) सबसे अधिक यादव और मुस्लिम समुदाय बहुल क्षेत्र है.मतलब साफ है, यह इलाका लालू यादव का गढ़ है. यादव और मुस्लिम, आरजेडी का MY समीकरण माना जाता है.

हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग

अमित शाह के दौरे को लेकर शुक्रवार को हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग की गई. प्रोटोकॉल और सुरक्षा के लिहाज से दोपहर तीन बजकर 14 मिनट पर स्थानीय ललित कर्पूरी स्टेडियम में सेना के हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग की गई. यह लैंडिंग सकुशल हुई.

आज बिहार आ रहे गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार आ रहे हैं. अमित शाह का विमान दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरेगा. आज झंझारपुर में रैली होगी जहां से अमित शाह विपक्ष पर निशाना साधेंगे. अररिया में भी आज गृह मंत्री का कार्यक्रम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें