Amit Shah Bihar Rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार पहुंचे. झंझारपुर में अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया. स्थानीय ललित कर्पूरी स्टेडियम से अमित शाह ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने लालू यादव और नीतीश कुमार को निशाने पर लिया. जानिए अमित शाह की झंझारपुर रैली की प्रमुख बातें..
अमित शाह ने भारत माता की जय और सीता मैया की जय से अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि माता जानकी की ये धरती है. मैं सीता मैया की भूमि पर आया हूं. यही उन्होंने देह .. करके पूरी दुनिया को पति व्रता धर्म से परिचय कराया. अमित शाह ने विद्यापति, मंडन मिश्र, कर्पूरी ठाकुर, पंचानंद झा और पूरन मंडल का जिक्र किया.
-
मधुबनी पेंटिंग का जिक्र मंच से किया. उन्होंने कहा कि मधुबनी पेंटिंग ने भारत की ख्याति को देश-देश तक पहुंचाया. मधुबनी पेंटिंग और नालंदा विश्विद्यालय का विशेष स्थान रहा. नालंदा विश्विद्यालय का मान बढ़ा है.
-
अमित शाह ने लालू यादव और नीतीश कुमार का नाम लेकर सरकार पर हमला किया और रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की छुट्टी रद्द करने का जिक्र करते हुए हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि लोगों ने जब विरोध किया तो इनका होश ठिकाने आया.
-
अमित शाह ने चंद्रयान का भी जिक्र किया. वहीं G-20 का जिक्र करते हुए कहा कि अफ्रीकन यूनियन को प्रधानमंत्री ने शामिल कराया तो पूरे देश का सम्मान बढ़ा. इस आयोजन को आने वाले समय के लिए उन्होंने बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व ने जाना भारत विश्व का नेतृत्व कर सकता है.
-
अमित शाह ने बिहार में अपराध का जिक्र करते हुए जंगलराज का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मैं बिहार की अखबारों को जरूर पढ़ता हूं. रोज बिहार के अंदर गोलीबारी, लूट, अपहरण, पत्रकारों व दलितों की हत्या के किस्से बढ़ रहे हैं. आज मैं कह रहा हूं ये स्वार्थी गठबंधन फिर से बिहार को जंगलराज की ओर ले जा रहा है. लालू जी फिर से एक्टिव हो गए और नीतीश जी इनएक्टिव हो गए. जब लालू जी एक्टिव और नीतीश जी इनएक्टिव होते हैं तो समझिए बिहार कैसे चलेगा.
-
अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन पर हमला बोला. इंडिया गठबंधन के नाम पर गृह मंत्री ने कहा कि पहले UPA के नाम से वो काम करते थे. 12 लाख करोड़ के घोटाले किए. रेलवे मंत्री रहते हुए लालू जी ने अरबों खरबों का भ्रष्टाचार किया. नीतीश जी अब उनके साथ हैं. अब ये लोग UPA के नाम से नहीं आ सकते तो नाम बदलकर I-N-D-I-A के नाम से आए. नाम बदलने से क्या होगा. आप याद रखना कि ये वही लालू यादव है जिसने बिहार को पीछे धकेला.
-
रामचरितमानस विवाद पर अमित शाह बोले. उन्होंने कहा कि इसपर जो बयान हो रहा है. जन्माष्टमी की छुट्टी, राखी की छुट्टी रद्द करते हैं. वो सनातन धर्म का नाम कई रोगों के साथ जोड़ते हैं. तुष्टिकरण का आरोप गृह मंत्री ने लगाया
-
अमित शाह ने कहा कि अगर लालू-नीतीश की जोड़ी को अगर फिर आपने विधानसभा भेजा. अगर आपने फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनाया तो पूरा सीमांत क्षेत्र घुसपैठ से भर जाएगा. बिहार के अंदर फिर कई तरह के सवाल होंगे. सीमांत क्षेत्र को घुसपैठियों से मत भरने दें. वोट बैंक की राजनीति करने लालू यादव कुछ भी कर सकते हैं. यहां बालू माफिया घुस चुके हैं. शराब माफिया लोगों की मौत की वजह बन गए हैं. यहां गुंडा राज की वापसी हो चुकी है. टाइम बम यहां बरामद हो रहे हैं. बाढ़ की समस्या के खिलाफ नीतीश सरकार सो रही है. बागमती डरा रही है. इसका निदान एक ही है कि नरेंद्र मोदी की सरकार वापस आए.
-
अमित शाह ने राजद-जदयू के गठबंधन को तेल-पानी का मिलाप बताया और कहा कि नीतीश जी को कहने आया हूं कि तेल और पानी एक नहीं हो सकते. तेल पानी को मैला कर देता है. नीतीश कुमार पर प्रधानमंत्री बनने के लिए गठबंधन करने का आरोप लगाया और लालू यादव के लिए कहा कि ये तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.
-
अयोध्या राम मंदिर का जिक्र करके इसके निर्माण को रोकने का दोष विपक्षी गठबंधन पर लगाया. लालू यादव का नाम भी लिया और कहा कि जनवरी में राम मंदिर वहीं बनेगा. वहीं कश्मीर में धारा 370 को कायम रखने का आरोप विपक्ष पर लगाया.
-
दरभंगा पर भी अमित शाह ने निशाना साधा और कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट नरेंद्र मोदी सरकार ने बनाया. वहीं दरभंगा एम्स को लेकर कहा कि कुछ ही राज्यों में दो एम्स दिए गए. ये नरेंद्र मोदी सरकार ने दिया. वहीं नीतीश सरकार पर आरोप लगाया कि स्वीकृत जमीन को वापस लेकर एम्स का काम बाधित किया. आरोप लगाया कि वर्तमान जमीन अयोग्य है और ऐसी जमीन पर एम्स नहीं बन सकता.
-
अमित शाह ने कहा कि सीतामढ़ी, बक्सर और दरभंगा को रामायण सर्किट में शामिल किया गया. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. मखाना को जीआई टैग दिया गया. 5 लाख से अधिक मखाना से जुड़े किसानों को इससे फायदा होगा.
-
कोसी महासेतु जो अटल जी ने शुरू किया था. लालू यादव रेल मंत्री थे. यूपीए सरकार ने ठंडे बस्ते में डाला जिसे नरेंद्र मोदी सरकार ने पूरा किया.
-
सुपौल अररिया रेल लाइन का काम किया. आप 10 साल तक केंद्र में मंत्री थी. 2004 से 2014 तक यूपीए की सरकार थी. नीतीश कुमार भी बताएं क्या दिए बिहार को.
-
तीन वंदे मेट्रो ट्रेन चलाए जाएंगे. जमालपुर-मालदा, भागलपुर-हावड़ा और भागलपुर-देवघर वंदे मेट्रो ट्रेन चलेगी.