Loading election data...

Amit Shah की बैठक में गिरिराज सिंह को जाने से रोका तो गुस्सा होकर लौटे, राधामोहन सिंह पहुंचना पड़ा पैदल

Amit Shah के बिहार दौरे को लेकर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. मगर पार्टी के लिए बड़ी समस्या तब हो गयी जब किशनगंज में बीजेपी नेताओं की बैठक में शामिल होने से रोके जाने से गिरिराज सिंह नाराज हो गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2022 10:01 AM

Amit Shah के बिहार दौरे को लेकर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. मगर पार्टी के लिए बड़ी समस्या तब हो गयी जब किशनगंज में बीजेपी नेताओं की बैठक में शामिल होने से रोके जाने से गिरिराज सिंह नाराज हो गए. इसके बाद, वो अपनी गाड़ी में बैठकर सर्किट हाउस चले गए. बाद में इस बात की जानकारी पार्टी के नेताओं को हुई तो उन्हें मनाया गया. बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत कई नेताओं ने उन्हें फोन किया. इसके बाद वो वापस आए और बैठक में शामिल हुए.

गिरिराज सिंह के पास नहीं था पास

बैठक का आयोजन किशनगंज के माता गुजरी यूनिवर्सिटी में किया जा रहा था. यहां मेडिकल कॉलेज में बीजेपी सांसद, विधायकों और विधान पार्षदों की बैठक थी. बैठक में बिना पास के किसी को जाने की मनाही थी. गिरिराज सिंह के पास वैध पास नहीं था. ऐसे में सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गेट पर रोक दिया. इससे नाराज होकर गिरिराज सिंह अपने गाड़ी में बैठ गए और सर्किट हाउस चले गए. हालांकि इस बारे में पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता ने कुछ भी कहने से मना कर दिया.

राधामोहन सिंह को भी गेट से जाना पड़ा पैदल

सुरक्षा कारणों से बैठक में पास के बिना किसी के प्रवेश की अनुमति नहीं थी. कार्यक्रम स्थल पर गेट नंबर दो से वीआईपी इंट्री थी. बताया जा रहा है कि बैठक में गिरिराज सिंह के साथ राधामोहन सिंह को भी परेशानी झेलनी पड़ी.दरअसल, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री राधामोहन सिंह की कार पर पास नहीं होने का कारण सुरक्षा एजेंसियों को उसे बाहर ही रोक दिया. इसके बाद वहां से राधामोहन सिंह को पैदल ही जाना पड़ा. बैठक में कई मंत्रियों के केवल एक गाड़ी को ही प्रवेश दिया गया. पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने भी इसी गेट से प्रवेश किया और फिर बैठक में शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version