सीमा की सुरक्षा को लेकर किशनगंज में बैठक 24 को, बोले अमित शाह- बिहार से नक्सलियों को निकाला गया बाहर

सीमांचल के दो दिवसीय दौरा पर आने के पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में नक्सली समस्या के खत्म होने को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में वामपंथी उग्रवाद के विरुद्ध चल रही निर्णायक लड़ाई में सुरक्षाबलों ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2022 7:46 AM

पटना. सीमांचल के दो दिवसीय दौरा पर आने के पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में नक्सली समस्या के खत्म होने को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में वामपंथी उग्रवाद के विरुद्ध चल रही निर्णायक लड़ाई में सुरक्षाबलों ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है. देश की आंतरिक सुरक्षा में एक ऐतिहासिक पड़ाव पार हुआ है.

24 सितंबर को किशनगंज में सीमा की सुरक्षा को लेकर बैठक

उन्होंने कहा कि पहली बार बूढा पहाड़, चक्रबंधा और भीमबांध के दुर्गम क्षेत्रों से माओवादियों को सफलतापूर्वक निकालकर सुरक्षाबलों के स्थायी कैंप स्थापित किये गये हैं. शाह 23 सितंबर को पूर्णिया में भाजपा की जनभावना रैली को संबोधित करेंगे. वह 24 सितंबर को किशनगंज में सीमा की सुरक्षा को लेकर बैठक भी करेंगे.

14 माओवादियों को मार गिराया गया

शाह ने कहा कि शीर्ष माओवादियों के गढ़ में महीनों तक चले अभियानों में सुरक्षा बलों को अप्रत्याशित सफलताप्राप्त हुई. 14 माओवादियों को मार गिराया गया और 590 से अधिक की गिरफ्तारी/आत्मसमर्पण हुआ. इनामी माओवादी जैसे- मिथिलेश महतो, जिस पर एक करोड़ रुपये का इनाम था, पकड़े गये हैं. नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवाद व वामपंथी उग्रवाद के विरुद्ध गृह मंत्रालय की जीरो टॉलेरेंस की नीति जारी रहेगी और ये लड़ाई आगे और तेज होगी.

बिहार के 36 नक्सली पकड़े गये

इधर, सीआरपीएफ केंद्रीय रिजर्वपुलिस बल (सीआरपीएफ) के मुताबिक बिहार अब नक्सल मुक्त हो चुका है. सीआरपीएफ के डीजी कुलदीपसिंह ने बताया कि बिहार व झारखंड में ऐसी कोई जगह नहीं बची है, जहां फोर्स नहीं पहुंच सकती. उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में माओवादियों ने या तो आत्मसमर्पण किया है या फिर उन्हें गिरफ्तार किया गया, जिसमें बिहार से 36 और झारखंड से 120 नक्सली शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version