गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा आज, लखीसराय में करेंगे जनसभा, यहां देखें मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. वे लखीसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके दौरे से भाजपा नेता और कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. केंद्रीय गृहमंत्री एक बजे के आसपास पटना पहुंचेंगे. यहां से वे हेलीकाप्टर से लखीसराय पहुंचेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2023 4:39 AM
an image

गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को लखीसराय आ रहे हैं. जहां उनके आगमन और आम लोगों के बीच संबोधन को लेकर समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में भव्य मंच बनाया गया है. मंच के साथ आम लोगों को बैठने के लिए तीन विशाल वाटर व सन प्रूफ पंडाल बनाये गये हैं. डी-एरिया के बाद वीआइपी, प्रेस, मीडिया सहित खास लोगों और पार्टी के अधिकारियों को बैठने के लिए स्थान दिया गया है. उसके बाद आम लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां लगायी गयी हैं. लगभग 10 दिनों से मंच और तीन भव्य सेट बनाने का काम चल रहा था. गांधी मैदान में बैठने की क्षमता लगभग एक लाख लोगों की है. क्षमता के मुताबिक लोगों को बैठने का प्रबंध किया गया है. इसके अलावा हजारों लोग खड़े होकर भी गृह मंत्री का संबोधन सुनेंगे. इसकी भी तैयारी की गयी है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

गांधी मैदान में तीन प्रवेश द्वार में दो से आम लोग और कार्यकर्ताओं का प्रवेश होगा, जबकि एक नया बड़ा गेट जो बाइपास सड़क किनारे से बनाया गया है, वह केंद्रीय मंत्री सहित वीआइपी के प्रवेश के लिए बनाया गया है. गांधी मैदान की कई हिस्सों में बैरिकेडिंग की गयी है. वहीं मैदान परिसर के बाहर पेयजल की व्यवस्था की गयी है. बैरीकैडिंग के साथ-साथ मैदान के चारों और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्गों पर भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं.

बाइपास सड़क की हुई मरम्मत

गृहमंत्री का हेलिकॉप्टर अशोक धाम परिसर में लैंड करेगा. वहां से वह सड़क मार्ग होते हुए गांधी मैदान पहुंचेंगे, जहां आमसभा को संबोधित करेंगे. अशोक धाम से गांधी मैदान आने वाले सड़क मार्ग बाइपास की जगह-जगह मरम्मत की जा रही है. सड़क किनारे जमा बालू व कचरे को हटाया जा रहा था.

मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की रूपरेखा

  • दोपहर 02:05 बजे गृहमंत्री का हेलिकॉप्टर हेलिपैड पर लैंड कर जायेगा

  • 02:10 बजे हेलिकॉप्टर से उतरकर वाहन में सवार होकर पहुंचेंगे मंदिर

  • 02:15 से 02:55 बजे तक अशोक धाम मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना. मंदिर परिसर में बने संग्रहालय में रखी मूर्तियों का करेंगे अवलोकन व ट्रस्ट के सदस्यों के साथ करेंगे वार्ता

  • 02:55 बजे से सड़क मार्ग द्वारा 03 बजे पहुंचेंगे गांधी मैदान

  • गांधी मैदान में 04 बजे तक आयोजित जनसभा को करेंगे संबोधित

  • 04:05 बजे गांधी मैदान से प्रस्थान

  • 04:15 से 05 बजे तक लोकसभा व विधानसभा कोर कमेटी सदस्यों के साथ करेंगे बैठक

  • 05 बजे बैठक कर अशोक धाम स्थित हेलिपैड के लिए होंगे रवाना

  • 05:10 बजे हेलिकॉप्टर से करेंगे प्रस्थान

खास बातें

  • 800 सुरक्षा जवान केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा में रहेंगे तैनात

  • जगह-जगह चौक-चौराहों व मकानों पर मुस्तैद रहेंगे पुलिस बल

  • 02:05 बजे अशोक धाम स्थित बने हेलिपैड पर उतरेगा गृहमंत्री का हेलिकॉप्टर

  • अशोक धाम में हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद करेंगे मंदिर में पूजा-अर्चना

  • पूजा-अर्चना के बाद गांधी मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

  • बैरिकेडिंग के साथ मैदान के चारों तरफ किये गये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

  • मुख्य मार्ग के अलावा अन्य मार्गों से भी किसी भी तरह के वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध

  • तीन प्रवेश द्वार में दो में से आम लोग व कार्यकर्ताओं का होगा प्रवेश

  • मैदान की चहारदीवारी तोड़ बाइपास की ओर बनाये गये रास्ते से केंद्रीय मंत्री व वीआइपी का होगा आवागमन

पूर्वाह्न से ही लोगों का आना तय, जांच कर मिलेगा प्रवेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोगों को आना तय है. इसको लेकर पूर्वाह्न 10-11 बजे से ही लोगों का आना शुरू हो जायेगा. मैदान के बाहर पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. शहर में वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा. सभा स्थल पर लोगों को जांच कर प्रवेश दिया जायेगा. मुख्य गेट पर जांच मशीन लगायी जायेगी. इससे होकर लोगों को गुजरना होगा. जांच स्थल पर अधिकारी व पुलिस बल की तैनाती के साथ मैदान के हरेक एंगल पर सीआरपीएफ व पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे.

800 पुलिस बलों के जिम्मे होगी गृहमंत्री की सुरक्षा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गुरुवार को लखीसराय आगमन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जिले में उनकी सुरक्षा में करीब आठ सौ से अधिक सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. एसपी पंकज कुमार ने बताया कि बाहर से पांच सौ के अलावा जिले के करीब तीन सौ सुरक्षा जवान गृहमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि मुंगेर, जमुई व शेखपुरा से एसएसबी, एसटीएफ व बीएमपी 9 की चार कंपनियों की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर सीआरपीएफ जवानों को भी उतारा जायेगा. एसपी ने बताया कि शहर के हर एक चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जबकि ऊंचे-ऊंचे मकानों पर सुरक्षा जवान तैनात रहेंगे. एसपी ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों पर आम लोगों का पैदल आवागमन पूर्व की तरह जारी रहेगा, जबकि वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.

पार्टी के झंडे से पटा पूरा शहर

केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन को लेकर पूरा शहर भाजपाई झंडे से पटा पड़ा है. शहर के सड़क किनारे लगे हरेक पोल व मकान पर पार्टी का झंडा लगाया गया है. इसके लिए कार्यकर्ता कई दिनों से लगे हुए हैं. वहीं वरीय कार्यकर्ता गांव-गांव व शहर की हर एक गली और दुकान में जाकर लोगों को सभा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं.

Also Read: अमित शाह आज लखीसराय से विपक्षी दलों को देंगे कड़ा संदेश, गृह मंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
अमित शाह के स्वागत में पार्टी ने झोंकी पूरी ताकत

गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत में कोई कसर न रह जाये, इसके लिए पार्टी नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. पिछले 10 दिनों से नेता प्रतिपक्ष सह क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा सहित प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी लगे हुए हैं. किसी न किसी दिन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय सहित राज्यसभा सांसद शंभुशरण पटेल, विवेक ठाकुर, मुंगेर विधायक प्रणव कुमार सहित कई विधायक व प्रदेशस्तरीय नेता लगातार पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय नेताओं से भेंट कर हौसला आफजाई करते दिख रहे हैं.

Exit mobile version