अमित शाह का मिथिला और सीमांचल दौरा 16 सितंबर को, बिहार में होगा चुनावी शंखनाद

गृह मंत्री अमित शाह आगामी 16 सितंबर को अररिया जिला अंतर्गत फारबिसगंज अनुमंडल के इंडो-नेपाल बॉर्डर सटे जोगबनी पहुंचेंगे. गृह मंत्री का सीमांचल में विगत 01 साल के दौरान दूसरी बार यह दौरा है. वहीं अररिया जिला में उनका यह पहला दौरा है.

By Ashish Jha | September 14, 2023 6:09 PM

अमित शाह के कार्यक्रम के लिए सज रहा मंच, प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्थल का जायजा | Prabhat Khabar Bihar

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एकबार फिर से बिहार का दौरा करने वाले है. 16 सितंबर को मधुबनी के झंझारपुर और अररिया के जोगबनी में गृह मंत्री का कार्यक्रम है. इसे लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. झंझारपुर और अररिया में भाजपा के दिग्गज नेता लगातार कैंप कर रहे हैं. 16 सितंबर को अमित शाह के दो जिलों में होने वाले कार्यक्रम से मिथिला व सीमांचल क्षेत्र की राजनीतिक गरमी अधिक बढ़ने जा रही है.

Next Article

Exit mobile version