Amit Shah Muzaffarpur Rally: अमित शाह ने बिहार में क्राइम को मुद्दा बनाया और बोले कि पूरा बिहार गैंग वॉर का अड्डा बना हुआ हैं , हर रोज़ अपहरण हो रहें हैं. 10 लाख रोजगार मांगने वालों पर सरकार लाठीचार्ज करती है.
Amit Shah Muzaffarpur Rally: बिहार आकर अमित शाह ने जातीय सर्वे के आंकड़े पर सवाल खड़े किए. जानिए रैली में गृह मंत्री के संबोधन की प्रमुख बातें.
Also Read: बिहार आकर जातीय सर्वे के आंकड़े पर सवाल खड़ा कर गए अमित शाह, मुजफ्फरपुर रैली में जानिए क्या-क्या बोले..मुजफ्फरपुर (बिहार) की जनसभा में उमड़ा यह जन सैलाब बिहार से जंगलराज को हटाने के लिए तैयार है। https://t.co/XbdJ6uCEob
— Amit Shah (@AmitShah) November 5, 2023
Amit Shah Muzaffarpur Rally: अमित शाह ने फिर से लालू-नीतीश के लिए तेल-पानी का जिक्र किया और बोले कि एक को पीएम बनना हैं , दूसरे को बेटे को सीएम बनाना है.
Amit Shah Muzaffarpur Rally: अमित शाह ने कहा कि जब सोनिया मनमोहन की सरकार थी तब लालू जी केंद्र में मंत्री थे. तब की सरकार ने बिहार को सिर्फ़ एक लाख करोड़ रुपया दिया लेकिन जब मोदी जी की सरकार आई तब मोदी जी 6 लाख करोड़ रुपया सिर्फ़ 9 साल में दिया.
Amit Shah Muzaffarpur Rally: अमित शाह ने ओबीसी का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी कैबिनेट में 27 मंत्री ओबीसी के हैं. 35 प्रतिशत से ज्यादा ओबीसी को संवैधानिक मान्यता नरेंद्र मोदी सरकार ने दी. उन्होंने लालू यादव से सवाल किए कि जब वो यूपीए में थे तो ओबीसी को क्यों मान्यता नहीं दी.
Amit Shah Muzaffarpur Rally: गृह मंत्री अमित शाह ने अपना संबोधन संपन्न कर लिया है. बिहार के लोगों को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में अगले साल जनवरी में रामलल्ला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने अपील की है कि वो भी उस दिन मंदिरों में आरती करें और रामलल्ला का स्वागत करें.
Amit Shah Muzaffarpur Rally: गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में हुए जातीय सर्वे को छलावा बताया और कहा कि तुष्टिकरण के लिए लालू यादव के दबाव में मुस्लिम और यादवों की संख्या को बढ़ाकर बताया. पिछड़े और अति पिछड़ों को छला गया है.
Amit Shah Muzaffarpur Rally: अमित शाह ने नरेंद्र मोदी सरकार के कामों को गिनाया. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का जिक्र करते हुए कहा कि लालू जी किसी के कंकड चलाने की हिम्मत नहीं हुई. वहीं इंडिया गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला.
Amit Shah Muzaffarpur Rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट के मैदान में आयोजित रैली में संबोधित करते हुए लोगों से भारत माता की जय के नारे लगवाए. लोगों से अपील की है कि आगामी लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीटें एनडीए को दें.
Amit Shah Muzaffarpur Rally: बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने गिरिराज सिंह के बाद अपना संबोधन शुरू किया. बिहार में महागठबंधन की सरकार पर जमकर बरसे और लोगों से भाजपा का सरकार बनाने की अपील की.
Amit Shah Muzaffarpur Rally: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंच पर संबोधन के दौरान अपील की और कहा पाकिस्तान की सोच रखने वाले का सामान मत खरीदने. दिवाली आ रही है चीन का सामान मत खरीदना. गिरिराज सिंह ने अमित शाह और नरेंद्र मोदी को राम-लक्ष्मण की जोड़ी बताया.
Amit Shah Muzaffarpur Rally: मुजफ्फरपुर की रैली के मंच पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने गदा थमाकर किया. गृह मंत्री को मखाने का माला पहनाया गया और स्वागत किया गया.
Amit Shah Muzaffarpur Rally: मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान पर पहुंचते ही भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अमित शाह का स्वागत बुके देकर किया.
Amit Shah Muzaffarpur Rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान पहुंच गए. उनके हेलीकॉप्टर को देखते ही रैली आए लोगों ने जय श्री राम के नारे लगे. मंच से संबोधन के दौरान भाजपा नेता मंगल पांडे ने नारे लगवाए.
Amit Shah Muzaffarpur Rally: मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान पर भाजपा की रैली आज आयोजित है. गृह मंत्री अमित शाह इस रैली को संबोधित करेंगे. भाजपा इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारित कर रही है. मंच पर भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद हैं. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जनसभा को संबोधित किया.
Live : मुजफ्फरपुर की धरती से यशस्वी केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी महाठगबंधन सरकार की विदाई का शंखनाद करते हुए… #AmitShahInBihar https://t.co/umETtMlJPI
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) November 5, 2023
Amit Shah Muzaffarpur Rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंच गए हैं. एयर फोर्स का विमान गृह मंत्री को लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंच चुका है. गृह मंत्री बीएसएफ के हेलीकॉप्टर के जरिए अब मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होंगे.
Amit Shah Muzaffarpur Rally: अमित शाह का आगमन पहले पटना एयरपोर्ट पर होगा. गृह मंत्री के आगमन को लेकर पटना के डीएम व एसपी समेत प्रशासन की बड़ी टीम एयरपोर्ट पर तैनात है. गृह मंत्री को लेकर वायु सेना का विमान पहुंचेगा.
Amit Shah Muzaffarpur Rally: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बयान दिया है और कहा है कि अमित शाह बिहार आ रहे हैं तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है. गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमास का समर्थन किया है. जो लोग कांग्रेस या इंडिया गठबंधन को वोट देंगे. वो आतंकी संगठन को समर्थन देने वाले लोगों की मदद करेंगे.
#WATCH | Muzaffarpur, Bihar: Union Minister Giriraj Singh says, "…Amit Shah's program is happening in Bihar, and there is panic in the opposition… Congress has supported Hamas… People who want to vote for Congress and INDIA alliance will be with the people who are… pic.twitter.com/k4saP0U9kx
— ANI (@ANI) November 5, 2023
Amit Shah Muzaffarpur Rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. शनिवार की देर शाम मंच को सीआरपीएफ के हवाले कर दिया गया है. सभा में आने वाले सभी रास्तों के चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात है. डॉग स्क्वॉयड की टीम भी जांच कर रही है.
Amit Shah Muzaffarpur Rally:मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट मैदान में भाजपा की रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गयी है. गृह मंत्री के आगमन को देखते हुए डॉग स्क्वॉयड टीम व बम निरोधक दस्ता लगातार सभास्थल की जांच कर रहा है.
Amit Shah Muzaffarpur Rally: गृहमंत्री अमित शाह की रैली को लेकर मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट के मैदान पर लोगों का जुटान शुरू हो गया है. लोग पैदल सभास्थल की ओर आने लगे हैं.
अमित शाह की रैली में भाजपा ने दो लाख लोगों के आने का किया दावा किया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसके लिए जनसंपर्क अभियान भी चलाया और लोगों को रैला में आने का न्योता दिया है.
Amit Shah Muzaffarpur Rally: गृह मंत्री अमित शाह की रैली में करीब दो लाख लोगों के शामिल होने का दावा भाजपा ने किया है. भाजपा नेताओं ने लोगों को जनसंपर्क अभियान चलाकर आमंत्रण दिया है. पताही एयरपोर्ट मैदान के सभास्थल पर लोगों की उपस्थिति शुरू हो चुकी है.
Also Read: बिहार: मुजफ्फरपुर का पताही हवाई अड्डा बना सियासी अखाड़ा, अमित शाह की रैली से पहले गरमायी बहसAmit Shah Muzaffarpur Rally: गृह मंत्री अमित शाह पटना से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर पर सवार होकर मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. जहां से सभास्थल के लिए सड़क मार्ग से गृह मंत्री रवाना होंगे. पौने दो बजे से रैली को संबोधित करेंगे.
Amit Shah Muzaffarpur Rally: अमित शाह 5 नवंबर, रविवार को मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा के मैदान पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री आज 11:45 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट से पटना के लिये एयर फोर्स के विमान में सवार होकर पटना के लिए प्रस्थान करेंगे. 1 बजे गृह मंत्री पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
Amit Shah Muzaffarpur Rally: केंद्रीय गृह मंत्री की यात्रा के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हवाई निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है
Amit Shah Muzaffarpur Rally: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री की जनसभा को अहम माना जा रहा है. मंच पर बिहार कोर कमेटी समेत भाजपा के 68 नेता उपस्थित रहेंगे. इसमें प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सहित कई अन्य रहेंगे.
Amit Shah Muzaffarpur Rally: गृह मंत्री अमित शाह की रैली को लेकर मुजफ्फरपुर में सुरक्षा के इंतजाम कड़े हैं. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी सहित अन्य जिलों से भी डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है.
Amit Shah Muzaffarpur Rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. शनिवार की देर शाम मंच को सीआरपीएफ के हवाले कर दिया गया है. सभा में आने वाले सभी रास्तों के चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी राकेश कुमार ने सुरक्षा पर संयुक्त आदेश जारी किया है. इसमें 125 मजिस्ट्रेट के साथ 1000 से अधिक संख्या में पुलिस पदाधिकारी व कर्मी की तैनाती की गयी है.
Amit Shah Muzaffarpur Rally: अमित शाह की रैली को लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है. जिला प्रशासन भी गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर पूरी तरीके से अलर्ट है. मंच को सीआरपीएफ के हवाले कर दिया गया है.
Amit Shah Muzaffarpur Rally: मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे पर भाजपा की रैली आयोजित है. गृह मंत्री अमित शाह इस जनसभा को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. करीब 1000 पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गयी है.
गृह मंत्री अमित शाह आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार बिहार के दौरे पर हैं. मुजफ्फरपुर में आज गृह मंत्री की रैली है. इससे पहले अमित शाह झंझारपुर आए थे और जनसभा को संबोधित किए थे.
Amit Shah Muzaffarpur Rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुजफ्फरपुर में आज रैली करने जा रहे हैं. भाजपा की इस रैली में बड़ी तादाद में लोगों के आने की संभावना है. गृह मंत्री दोपहर पौने दो बजे से सभा को संबोधित करेंगे. पताही एयरपोर्ट मैदान पर बीजेपी की रैली होगी.