Amit Shah बोले- ‘नीतीश बाबू मुझे पता है आप सुन रहे हैं भाषण… 1.35 लाख करोड़ का हिसाब लेकर आया हूं’

Bihar politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया में बीजेपी की जनभावना रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लालू यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2022 3:46 PM

Bihar politics: बिहार के पूर्णिया में गृह मंत्री अमित शाह आज जमकर गरजे. जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा 1.25 लाख करोड़ रुपये पैकेज देने के वादे की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि ‘नीतीश बाबू सभी वादों का हिसाब लेकर आया हूं.’

मुझे पता हैं आप सुन रहे हैं मेरा भाषण- अमित शाह

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि नीतीश बाबू मुझे पता है कि आप मेरा भाषण सुन रहे हैं. मैं यहां मोदी सरकार के द्वारा किये गए वादों का हिसाब लेकर आया हूं. गृह मंत्री ने आगे कहा कि नीतीश जी- आप कॉपी कलम लेकर बैठ जाइए और मेरे द्वारा बोले गए एक-एक शब्दों को नोट कर लिजिए. अमित शाह ने कहा कि हमने बिहार को 1.25 करोड़ के पैकेज देने का वादा किया था. जिसे हवाई अड्डे, पर्यटन, पेट्रोलियम और गैस, शिक्षा, स्वास्थ्य, डिजिटल, बिजली आदि क्षेत्रों घोषणा से ज्यादा 1.35 लाख करोड़ से भी ज्यादा खर्च किये हैं.

पूछा- बिहार में सीबीआई को बैन करने की कोशिश क्यों?

केंद्रीय गृह मंत्री ने लालू यादव और तेजस्वी यादव का नाम लिए बैगर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी ने चारा घोटाला जैसे लोगों के साथ मिलकर सरकार बनायी. चारा घोटाला करने वाले लोगों को मंत्री बना दिया गया है. अमित शाह ने आगे कहा कि बिहार में सीबीआई को बैन करने की साजिश हो रही है. लेकिन ये लोग भूल गए हैं कि इन्होंने ही बिहार में सीबीआई को आवेदन देकर बुलाया था.

‘गरीबों के लिए कर रहे काम’

अमित शाह ने आगे कहा कि मोदी सरकार गरीबों की सरकार है. हर घर में शौचालय पहुंचाने का काम किया. कोरोना टीके लगाने के बाद दो साल तक प्रति व्यक्ति पांच किलो राशन मुफ्त देने का काम किया. सरकारी योजना का पैसा अब डायरेक्ट लोगों के खाते में आता है. घरों में बिजली पहुंचाई है. गैस सिलेंडर देने का काम किया गया. इन सभी विकास की बातों को नीतीश कुमार जी नोट कर लें. गृह मंत्री ने आगे कहा कि मोदी सरकार गरीबों की सरकार है. हम गरीबों के लिए अनवरत काम करते रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version