18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amit Shah in Bihar: अमित शाह के आने से पहले JDU ने पूछे 12 सवाल, ‘हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार कब मिलेगा?’

Amit Shah in Bihar: अमित शाह के बिहार दौरान से पहले जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन केंद्र सरकार और भाजपा से 12 सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री को इस बारे में जवाब देना चाहिए ताकि बिहार की जनता को उनकी मंशा का पता चले.

Amit Shah in Bihar: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दोपहर बिहार आ रहे हैं. वो लखीसराय के अशोक धाम में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. मगर, अमित शाह के बिहार आने से पहले राजनीति गरम हो गयी है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है. अब सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने उनके बिहार दौरे से पहले 12 तीखे सवाल पूछे हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने बीजेपी और अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि हम आपातकाल से भी बदतर स्थिति में हैं, जो कोई भी भाजपा सरकार के खिलाफ बोलता है, उसे ईडी और सीबीआई द्वारा परेशान किया जाएगा, लोगों को धमकी दी जा रही है, स्वतंत्र संस्थानों को नियंत्रित किया जा रहा है… इसलिए इस लड़ाई में, कांग्रेस हमारे साथ है.

अमित शाह 12 सवालों का दें जवाब

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि अमित शाह बिहार आ रहे हैं. तो उनका स्वागत है. मगर, बिहार के लोगों को वो 12 सवालों के जवाब दें ताकि यहां के निवासियों को उनकी मंशा का पता चले. गौरतलब है कि बिहार में 23 जून को विपक्षी दलों की एकता बैठक का आयोजन किया गया था. ऐसे में साफ है कि बिहार दौरे के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री विपक्ष के साथ सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर हमला बोलने वाले हैं.

Also Read: बिहार: शिवहर के बैंक ऑफ बड़ौदा लूटकांड में मुजफ्फरपुर में छापेमारी, 7.5 लाख बरामद, महिला सहित तीन गिरफ्तार
राजीव रंजन ने अमित शाह से पूछे ये 12 सवाल

वन नेशन वन टैरिफ क्यों लागू नहीं कर रही केंद्र सरकार?

हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार कब मिलेगा?

बिहार को विशेष पैकेज, पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा कब मिलेगा?

किसानों की आय कब होगी दोगुनी?

किसानों से अधिक कॉरपोरेट व्यापारियों को इतनी कर्ज माफी क्यों?

दूसरी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के अपराध पर बीजेपी चुप क्यों हो जाती है?

बीजेपी नेताओं के खिलाफ सीबीआई और ईडी का केस दर्ज क्यों नहीं होता?

प्रधानमंत्री बिहारियों को इतनी हीन भावना से क्यों देखते हैं?

सम्राट अशोक की जयंती पर नीतीश सरकार ने राजकीय अवकाश का एलान किया. केंद्र सरकार ने ऐसा क्यों नहीं किया?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें