अमित शाह आज मुंगेर समेत 3 लोकसभा क्षेत्रों पर साधेंगे सीधा निशाना, बिहार में लखीसराय के मंच से भरेंगे हुंकार
Amit Shah In Lakhisarai: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय आने वाले हैं. अमित शाह लखीसराय के मंच से हुंकार भरेंगे. अपने संबोधन से अमित शाह तीन लोकसभा क्षेत्र पर सीधा निशाना साध सकते हैं.
Amit Shah In Lakhisarai: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. लखीसराय में गृह मंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा के नेता लोकसभा क्षेत्रों में जाकर जनता को सरकार का काम गिना रही है. इसी सिलसिले में अमित शाह लखीसराय पहुंच रहे हैं. विपक्षी दलों की हाल में हुई बैठक के बाद ये किसी दिग्गज नेता की पहली बड़ी रैली है. वहीं मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले लखीसराय के मंच से अमित शाह आसपास के तीन लोकसभा क्षेत्रों पर सीधा निशाना साधने वाले हैं.
लखीसराय के गांधी मैदान से हुंकार भरेंगे गृह मंत्री
गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को लखीसराय के गांधी मैदान से हुंकार भरेंगे. लखीसराय मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. मुंगेर के वर्तमान सांसद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह हैं. जिन्होंने भाजपा के साथ मिलकर एनडीए की ओर से जदयू की टिकट पर यहां से जीत हासिल की थी. भाजपा अब जदयू से अलग हो चुकी है. ऐसे में बीजेपी का यह प्रयास रहेगा कि जदयू की अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर कब्जा करे.
तीन लोकसभा क्षेत्रों पर सीधा निशाना साधेंगे गृह मंत्री
लखीसराय में हो रही अमित शाह की रैली के कई मायने हैं. दरअसल, यहां के मंच से गृह मंत्री तीन लोकसभा क्षेत्रों पर सीधा निशाना साधेंगे. मुंगेर, जमुई व शेखपुरा लोकसभा क्षेत्र इस रैली से अधिक प्रभावित हो सकती है. इस रैली में शामिल होनें इन क्षेत्रों से कार्यकर्ता व आम लोग भी जुट रहे हैं. लखीसराय की इस रैली से मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लखीसराय, सुर्यगढ़ा व मोकामा तो जमुई लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिकंदरा व जमुई तथा शेखपुरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बेगूसराय व मटियानी क्षेत्र सीधा प्रभावित हो सकता हैं.
Also Read: Amit Shah In Bihar: बुलेट प्रूफ कार में सवार रहेंगे अमित शाह, लखीसराय में 800 जवानों को किया गया तैनात
बिहार में सियासी उलटफेर
गौरतबल है कि भाजपा और जदयू की राहें अब अलग हो गयी है. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में दोनों दलें एकसाथ मिलकर मैदान में उतरी थी. एनडीए ने 40 में 39 सीटों पर कब्जा जमाया था.वहीं अब बिहार में सियासी समीकरण बदल गया है और जदयू व भाजपा एक दूसरे की विरोधी बन चुकी है. नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करना शुरू कर दिया है वहीं भाजपा ने अब भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. अमित शाह लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं.
Published By: Thakur Shaktilochan