Amit Shah Bihar Visit: गृह मंत्री अमित शाह एकबार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. मुजफ्फरपुर में इस बार गृह मंत्री की रैली प्रस्तावित है. जिसकी तैयारी में भाजपा जुट गयी है. मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा के मैदान पर गृहमंत्री अमित शाह की सभा 5 नवंबर को होगी. इस साल गृह मंत्री का बिहार में यह सातवां दौरा होगा. बिहार भाजपा की टीम इस रैली को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से जुटी हुई है. बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार मुजफ्फरपुर में कैंप कर रहे हैं. खुद प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी व गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय तैयारी का जायजा लेने के लिए जिले का दौरा कर रहे हैं. इससे पहले गृह मंत्री 16 सितंबर को बिहार आए थे. मधुबनी के झंझारपुर में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया था. साथ ही एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अररिया के जोगबनी भी गए थे.
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह देश के गृह मंत्री अमित शाह इस साल सातवीं बार बिहार आ रहे हैं. 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर में उनकी रैली होगी. अमित शाह इससे पहले अलग-अलग जिलों में रैली कर चुके हैं. छपरा के सिताब दियारा, वाल्मीकिनगर, पटना, नवादा और लखीसराय में उनकी जनसभा हो चुकी है. पिछले साल ही पूर्णिया में गृह मंत्री की बड़ी रैली हुई थी. इस साल दो बार अमित शाह सीमांचल दौरा कर चुके हैं. वहीं मुजफ्फरपुर करीब आठ साल के बाद आ रहे हैं. हालांकि पिछले दौरे में उन्होंने यहां उनके द्वारा किसी जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम नहीं था.
Also Read: 6 साल बाद कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे लालू यादव की PHOTOS, चीफ गेस्ट बने RJD सुप्रीमो का देखिए अंदाज..
गृह मंत्री के दौरे को लेकर प्रदेश से लेकर जिला भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सभा की तैयारी को लेकर भाजपा के प्रदेश और केंद्रीय नेताओं का मुजफ्फरपुर में दौरा तेज हो गया है. गुरुवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जिला भाजपा द्वारा आयोजित बैठक में पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं मंडल अध्यक्ष के साथ जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं से संवाद किया. उससे पहले जिला कोर कमेटी की बैठक में तैयारी की समीक्षा की. सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेताओं से मंत्रणा कर रैली की सफलता पर विस्तृत चर्चा की. गोबरसही स्थित एक होटल में आयोजित भाजपा के जिला बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव का परिणाम पक्का होगा, अच्छा होगा और देश के हित में होगा.प्रदेश में बेहतर विकास और सुरक्षा केवल भाजपा सरकार से ही संभव है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पार्टी के सभी कार्यकर्ता और प्रदेश के छोटे-बड़े सभी नेताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगाने को कहा. मंत्री ने कहा कि आप सभी संकल्पित होकर गांव के गरीब, मजदूर, किसान, युवा और नौजवानों के बीच जाकर रैली में आने का न्योता दें और बिहार में परिवर्तन का संवाहक बनें. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह की रैली को लेकर जिले की तैयारी से अवगत कराते हुए रैली की ऐतिहासिक होने का प्रदेश नेतृत्व को भरोसा दिलाया.
गुरुवार को पकड़ीचट्टी स्थित एक निजी सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पांच नवंबर को पताही हवाई अड्डा के मैदान पर गृहमंत्री अमित शाह की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दें. इसके लिए जनसंपर्क अभियान चलायें.उन्होंने कहा कि हम कार्यकर्ताओं के सामने अभी दो महत्वपूर्ण मिशन है. एक 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाना व दूसरी चुनौती 2025 के विधानसभा के चुनाव में नीतीश – लालू मुक्त बिहार बनाना है. इस मिशन को लेकर पांच नवंबर को मुजफ्फरपुर की धरती पर गृहमंत्री आ रहे हैं.
सम्राट चौधरी ने कहा कि इसकी तैयारी के लिए कार्यकर्ता टोली बना कर गांव के लोगों तक पहुंच कर काम करें. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आज पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जय – जयकार कर रही है. ऐसे में हम सब 2024 के मिशन को सफल बनाने में जी जान से लग जायें. उन्होंने पताही हवाई अड्डे के मैदान में होने वाली गृहमंत्री की सभा में भीड़ जुटा कर इतिहास रचने को कहा. बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि भारी भीड़ के लिए अभी से कांटी-मड़वन इलाके में जनसंपर्क शुरू कर दिया गया है. 27 अक्टूबर से जिले के गांव-गांव का दौरा कर लोगों को सभा में आने की अपील की जायेगी.