Amit Shah Bihar Visit: बिहार के मुजफ्फरपुर में 5 नवंबर यानी रविवार को सियासी घमासान मचने वाला है. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह देश के गृह मंत्री अमित शाह एकबार फिर से बिहार का दौरा कर रहे हैं. रविवार को मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सातवीं बार गृह मंत्री बिहार आ रहे हैं. भाजपा के कद्दावर नेताओं की टीम व कार्यकर्ता इस रैली को सफल बनाने के लिए लगातार पिछले कई दिनों से जुटे हैं. लोगों को इस जनसभा में शामिल कराने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. वहीं इसी दिन यानी रविवार को जदयू की ओर से भी मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम आयोजित है. दोनाें दलों की ओर से अपनी-अपनी तैयारी की जा रही है.
मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा के मैदान पर 5 नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे. बिहार में सियासी समीकरण बदलने और महागठबंधन की सरकार बनने के बाद गृह मंत्री का बिहार में यह सातवां दौरा होगा. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी व गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय समेत भाजपा का पूरा कुनबा इस जनसभा की तैयारी में जुटा हुआ है. इससे पहले गृह मंत्री 16 सितंबर को बिहार आए थे. मधुबनी के झंझारपुर में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया था. साथ ही एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अररिया के जोगबनी भी गए थे.
Also Read: ‘कांग्रेस विधानसभा चुनावों में व्यस्त..’, नीतीश कुमार I-N-D-I-A की आगे की रणनीति पर आया बड़ा बयान जानिए..
पताही एयरपोर्ट मैदान में रविवार को आयोजित होनेवाली गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा की तैयारी के सिलसिले में शहर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के हनुमान अमित शाह पताही एयरपोर्ट की सभा से बिहार को सरकार उखाड़ फेंकने का शंखनाद करेंगे. इस मौके पर नये बिहार की कल्पना को जमीन पर उतारने के महाअभियान की शुरुआत होगी. सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गृह मंत्री की जनसभा किसान केंद्रित होगी, जिसमें किसानों से जुड़ी हर समस्या के निदान पर चर्चा होगी. इंडिया गठबंधन से कड़ी चुनौती के सवाल पर कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. यह लोग आपस में उलझे हुए हैं. इनके पास विजन ही नहीं है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी लगातार जिले में कैंप कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों में एयर कनेक्टिविटी काफी बेहतर हुआ है. लेकिन, बिहार में एयरपोर्ट के लिए सरकार जमीन नहीं दे रही है. पताही एयरपोर्ट के लिए 475 एकड़ जमीन चाहिए. लेकिन, सरकार जमीन देने को तैयार नहीं है. वैसे पताही एयरपोर्ट पर ट्रेनिंग सेंटर के लिए कंपनी से इकरारनामा हुआ है. जल्द काम शुरू होगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पांच नवंबर के कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर -शोर तैयारी चल रही है़. गृहमंत्री जिस मंच से संवाद करेंगे, वह 60×40 वर्ग फुट का होगा. एक ही मंच बनेगा. इसके आगे मजबूत बैरिकेडिंग होगी. मैदान की साफ सफाई से लेकर समतलीकरण करने का काम चल रहा है. डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी राकेश कुमार कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर चुके हैं. सुरक्षा का जायजा उन्होंने लिया. सभा स्थल पर प्रवेश करने वाले मार्ग व निकासी वाले रास्ते के बारे स्थानीय पदाधिकारी से उनकी चर्चा हुई है.बता दें कि गृह मंत्री के इस कार्यक्रम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. रेवा रोड में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए भगवानपुर से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. बड़े वाहन के आवाजाही पर रोक रहेगी.
उधर जदयू की ओर से भी रविवार को जिले में कार्यक्रम आयोजित है. जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि जब से इंडिया गठबंधन बना है. तब से भाजपा नेताओं की नींद उड़ी हुई है. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता जाने का भय नेताओं को अभी से ही सताने लगा है. यही कारण है कि भाजपा के जो बड़े नेता हैं. वे अलूल-जलूल बयान दे रहे हैं. इससे जनता इस बार दिग्भ्रमित होने वाला नहीं है. कहा कि पांच नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रोग्राम पताही हवाई अड्डा पर है. उसी दिन जदयू का मोतीपुर में कर्पूरी चर्चा है. पताही से ज्यादा भीड़ जदयू की तरफ से मोतीपुर में आयोजित कर्पूरी परिचर्चा में होगी. मुजफ्फरपुर की जनता अब जुमलेबाज की जुमला नही सुनने वाली है. जदयू जिलाध्यक्ष ने भाजपा के ऊपर निशाना साधते हुए बोला कि भाड़े की भीड़ खोजी जा रही है.