Amit Shah Rally In Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 5 नवंबर रविवार को फिर एकबार बिहार का दौरा कर रहे हैं. मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे पर भाजपा की रैली आयोजित है. गृह मंत्री अमित शाह इस जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा ने जनसभा के लिए पताही हवाई अड्डा के मैदान का चयन किया तो इसे लेकर अब सियासी घमासान भी शुरू हो गया है. जदयू व कांग्रेस की ओर से भाजपा पर हमले किए गए. पताही हवाई अड्डा से उड़ान शुरू करने के वादे पर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है.एक ओर जहां महागठबंधन के नेता भाजपा को प्रधानमंत्री के वादे याद दिला रहे हैं तो दूसरी ओर भाजपा की ओर से भी राज्य सरकार पर निशाना साधा गया.
जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को पताही हवाई अड्डा सहित अन्य वादों की याद दिलाते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह सातवीं बार बिहार में जनसभा करने आ रहे हैं. 24 अप्रैल 2019 पताही हवाई अड्डे पर जनसभा में प्रधानमंत्री ने यहां से उड़ान शुरू करने की घोषणा की थी. 1654 दिन बाद रविवार को केंद्रीय सहकारिता मंत्री आ रहे हैं. उस दिन वैशाख मास की पंचमी तिथि थी और रविवार को कार्तिक मास की पंचमी है. जदयू प्रवक्ता ने केंद्रीय गृह मंत्री से मांग की कि जनसभा में यह जरूर बताएं कि पताही से उड़ान शुरू करने के वादे का क्या हुआ. प्रधानमंत्री ने झूठा वादा किया था या स्थानीय नेताओं ने झूठ बोला था.
Also Read: बिहार के मुजफ्फरपुर में आज गरजेंगे अमित शाह, रैली मंच पर रहेंगे BJP के 68 कद्दावर नेता, जानिए पूरी तैयारी..
केंद्रीय गृह मंत्री की मुजफ्फरपुर में जनसभा से एक दिन पहले शनिवार को जदयू प्रवक्ता ने शहर के एक होटल में प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि किसानों को पेंशन देने, छोटे व्यापारियों को क्रेडिट कार्ड देने, 2022 तक सभी गरीबों को पक्का मकान देने और पूर्णिया में एयरपोर्ट बनवाने का वादा केंद्र सरकार ने पूरा नहीं किया. बेरोजगारों को दो करोड़ नौकरी देने का वादा भी पूरा नहीं हुआ. सेना व अर्द्धसैनिक बल में बड़ी संख्या में पद रिक्त है.
नीरज कुमार ने कहा कि सनातन धर्म में पंचमी तिथि को शुभ माना जाता है. ऐसे में सनातन को मानने वालों से यह उम्मीद की जा सकती है कि उस दिन झूठ नहीं बोलेंगे. बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में भाजपा की ओर से लगाये जा रहे गड़बड़ी के आरोप पर उन्होंने कहा कि यह बौद्धिकता का अपमान है. यदि कोई गड़बड़ी हुई है, तो इसका प्रमाण दें. इतनी बड़ी संख्या में एक साथ युवाओं को नौकरी देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना वादा पूरा किया है. इससे भाजपा नेता घबरा गये हैं. जिस दिन नियुक्ति पत्र वितरित किया गया, उस दिन भाजपा के सभी बड़े नेता बिहार छोड़ दिये थे.
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में प्रचार करने आये पीएम ने मुजफ्फरपुर की जनता को जुमलों में उलझाकर वोट लेने का ब्लैक मेल उसी पताही हवाई अड्डे से किया था, जहां पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं. यहां जनता वर्षों से पताही हवाई अड्डे का इंतजार कर रही है. पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने पताही एयरपोर्ट पर पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के इंजीनियर से सर्वे करा कर यहां की जनता को गुमराह करने का काम किया. कुछ दिन पूर्व उन्होंने पताही हवाई अड्डे पर झूठ की मिठाई बांटी थी. यहां के सांसद को नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा लिखे पत्र में साफ है कि पताही एयरपोर्ट का प्रस्ताव राज्य सरकार के माध्यम से नहीं आया है, जबकि बिहार में भाजपा बहुत दिनों तक सरकार में भी रही. केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय कहते हैं कि राज्य सरकार 475 एकड़ जमीन नहीं दे रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी 2013 से ही 475 एकड़ जमीन की डिमांड कर रहा है. तब से लेकर अब तक अधिकांश समय भाजपा ही सरकार में थी, तो सरकार ने जमीन क्यों नहीं दी. पीएम ने वोट बैंक के लिए जनता से झूठा वादा किया था.
गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह की रैली को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी लगातार जिले में कैंप किए. कार्यक्रम की तैयारी के दौरान उन्होंने कहा था कि देश के अन्य राज्यों में एयर कनेक्टिविटी काफी बेहतर हुआ है. लेकिन, बिहार में एयरपोर्ट के लिए सरकार जमीन नहीं दे रही है. पताही एयरपोर्ट के लिए 475 एकड़ जमीन चाहिए. लेकिन, सरकार जमीन देने को तैयार नहीं है. गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पताही एयरपोर्ट पर ट्रेनिंग सेंटर के लिए कंपनी से इकरारनामा हुआ है. जल्द काम शुरू होगा.
मुजफ्फरपुर पताही क्षेत्रीय विकास समिति ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सांसद अजय निषाद को सौंपा. इसमें पताही हवाई अड्डा को शुरू करने की मांग की गयी. ज्ञापन में कहा गया था कि यहां से हवाई सेवा शुरू होने में राजस्व में वृद्धि होगी. जिला भू-अर्जन विभाग ने 2017 में 475 एकड़ जमीन का प्राक्कलन तैयार किया था, लेकिन यह प्राक्कलन जमीन पर नहीं उतर सका. समिति के संयोजक व पूर्व जिला पार्षद कुमुद पासवान ने कहा कि पताही हवाई अड्डा से घरेलू उड़ान शुरू किया जाये, तो इससे किसानों सहित अन्य लोगों को काफी सहूलियत होगी.