Amit Shah Bihar Rally: BJP-JDU में टूट के बाद पूर्णिया में अमित शाह की रैली
कम सीट मिलने के बावजूद भाजपा ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था. अगस्त 2022 में नीतीश कुमार ने भाजपा से नाता तोड़कर अपने पुराने मित्र लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर फिर से सरकार बना ली है.
बिहार में नीतीश कुमार के भाजपा से नाता तोड़ने के बाद पहली बार आज गृह मंत्री अमित शाह बिहार पहुंचे हैं. बागडोगरा एयरपोर्ट से वह सीधे पूर्णिया पहुंचे. शाम में किशनगंज जायेंगे. पार्टी में नया जोश फूंकने के लिए अमित शाह सीमांचल के दौरे पर हैं. दो दिन तक वह पार्टी के अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वह प्रशासनिक बैठकों में भी हिस्सा लेंगे. पूर्णिया में आयोजित ‘जन भावना रैली’ में अमित शाह अपने कार्यकर्ताओं को वर्ष 2024 के आम चुनाव में जीत का मंत्र देंगे. बता दें कि वर्ष 2020 में बिहार में भाजपा और जदयू ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था. कम सीट मिलने के बावजूद भाजपा ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था. अगस्त 2022 में नीतीश कुमार ने भाजपा से नाता तोड़कर अपने पुराने मित्र लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर फिर से सरकार बना ली है. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार वर्ष 2024 में नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रधानमंत्री का चेहरा बन सकते हैं. भाजपा विरोधी शक्तियों को एकजुट करने की कोशिश में नीतीश कुमार अभी से जुट गये हैं. वह लगातार दिल्ली और अन्य राज्यों का दौरा कर रहे हैं. केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हमला बोल रहे हैं. कुछ ही देर में गृहमंत्री अमित शाह रैली को संबोधित करने वाले हैं. रैली का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए हम आपको वहां ले चलते हैं.