अमित शाह के मंच पर उठा घुसपैठियों का मुद्दा, लेकिन बिहार सरकार की ओर उछाल दिया गया पासा…
Amit Shah Rally: गृह मंत्री अमित शाह की रैली में मंच से घुसपैठियों का मुद्दा भी उछला. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने घुसपैठ मुद्दे पर बोला. बिहार सरकार की ओर इस मामले पर पासा उछाल दिया गया.
गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे की शुरुआत शुक्रवार को पूर्णिया में जनभावना रैली के साथ हो गयी. सीमांचल में अमित शाह की रैली से पहले भाजपा ने घुसपैठ का मुद्दा जोर-शोर से गरमाया और अमित शाह के मंच पर शुक्रवार को भी ये मुद्दा उछला. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अपने संबोधन के दौरान घुसपैठ मुद्दे पर प्रहार करते हुए इसे बिहार सरकार की ओर पासा की तरह उछाल दिया.
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा…
पूर्णिया में गृहमंत्री अमित शाह की जनभावना सभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार सरकार अगर सहयोग करे तो घुसपैठ को पूरी तरह से खत्म कर देंगे. श्री राय ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यकाल शुरू होते ही केंद्र सरकार ने घुसपैठ को काफी गंभीरता से लिया.
बिहार सरकार कीओर फेंका पासा
नित्यानंद राय ने कहा कि वर्तमान में काफी हद तक घुसपैठ पर काबू कर लिया गया है. हालांकि सीमांचल समेत बिहार में घुसपैठ की शिकायत कायम है. अगर बिहार सरकार चाहे तो यहां भी घुसपैठ का खात्मा किया जा सकता है.
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा…
वहीं पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में गृहमंत्री अमित शाह की जनभावना सभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद घुसपैठ और पशु तस्करी पर जमकर बरसे. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि घुसपैठ सीमांचल के विकास में विकास में बहुत बड़ा बाधक है.
Also Read: Bihar: अमित शाह को सुनने जुमे की नमाज छोड़कर पहुंची अल्पसंख्यक बिरादरी, जानिये गृहमंत्री के लिए क्या कहा
पशु तस्करी को भी बताया बहुत घातक
युवा मोर्चा के पुराने दिनों की चर्चा करते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हमने घुसपैठ के खिलाफ मानव श्रृंखला बनायी थी. घुसपैठ के साथ-साथ पशु तस्करी भी उन्होंने बहुत घातक बताया.