Amit Shah In Bihar: अमित शाह पूर्णिया में रैली के बाद किशनगंज होंगे रवाना, भाजपा की ये दो अहम बैठकें आज..

Amit Shah In Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत बिहार आ रहे है. 12 बजकर 10 मिनट में उनका विमान बिहार चूनापुर पहुंचेगा. इसके बाद रैली को संबोधित करके आज ही किशनगंज में दो अहम बैठक अमित शाह करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2022 11:35 AM

Amit Shah In Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं. गृह मंत्री सीमांचल के दौरे पर रहेंगे जहां पूर्णिया और किशनगंज में वो अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. अमित शाह को लेकर उनका विमान साढ़े दस बजे दिल्ली के पालम हवाई अड्डा से उड़ान भर चुका है. गृह मंत्री पूर्णिया में रैली करने के बाद किशनगंज रवाना हो जाएंगे. इस दौरान उनका आज यानी शुक्रवार का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जानिये…

पुर्णिया आगमन समय

गृह मंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को दिन में 10: 10 बजे अपने दिल्ली आवास से प्रस्थान किये और 10:25 में पालम हवाई अड्डा, दिल्ली पहुंचे. जहां से उनको लेकर विमान उड़ान भरा और 12:10 बजे चूनापुर हवाई अड्डा गृह मंत्री पहुंचेंगे. 12: 15 बजे वे चूनापुर हवाई अड्डा से चलेंगे एवं 12: 30 बजे रंगभूमि मैदान पहुंचेंगे.

रंगभूमि मैदान में रैली

गृह मंत्री 12:30 बजे से 1:30 बजे तक वे रंगभूमि मैदान में मौजूद रहेंगे. यहां गृह मंत्री जनभावना रैली को संबोधित करेंगे. अमित शाह रैली के बाद 1:35 से 3 बजे के बीच दोपहर का भोजन करेंगे. 3 बजे वे रंगभूमि मैदान से पूर्णियां से प्रस्थान करेंगे एवं पुन: 3:15 बजे चूनापूर हवाई अड्डा पहुंचेंगे.

Also Read: Amit Shah In Bihar: कभी राजीव गांधी ने सीमांचल आकर किया रात्रि विश्राम, अब अमित शाह ठहरेंगे दो दिन
किशनगंज में अमित शाह

गृह मंत्री आज शुक्रवार को दोपहर 3:20 में चूनापुर हवाई अड्डा से प्रस्थान करेंगे एवं 3:45 बजे हेलीपैड खगड़ा में उतरेंगे. तत्काल वहां से चलकर 3:55 बजे माता गुजरी विश्वविद्यालय, किशनगंज पहुंचेंगे. इसके बाद गृहमंत्री दो अहम बैठक पार्टी के नेताओं के साथ करेंगे.

अमित शाह की बैठकें

अमित शाह की पहली बैठक शाम 4 बजे शुरू होगी. किशनगंज के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सांसद, विधायक व पूर्व मंत्रियों के साथ वो बैठक करेंगे. इसके बाद शाम 5.00 बजे किशनगंज के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भाजपा प्रदेश कोर समिति के साथ बैठक करेंगे.

किशनगंज में ही रात्रि विश्राम

संध्या 4 बजे से सात बजे 9 बजे विभिन्न बैठकों में भाग लेने के बाद गृह मंत्री किशनगंज में ही रात्रि भोजन करके विश्राम करेंगे. बता दें कि सीमांचल के इतिहास में ऐसा दूसरे दफे होने जा रहा है जब कोई बड़े मंत्री दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे और रात्रि विश्राम भी यहीं करें.

Next Article

Exit mobile version