Amit Shah LIVE: किशनगंज पहुंचे अमित शाह, BJP नेताओं के साथ बैठक कर बनाएंगे सियासी रणनीति
Amit Shah in kishanganj: पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में बीजेपी की जनभावना रैली को संबोधित करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हवाई मार्ग से किशनगंज पहुंचे. यहां अमित शाह बिहार बीजेपी के कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे.
Bihar poltics: सीमांचल दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार की शाम चार बजे पूर्णिया से किशनगंज पहुंचें. पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करने के बाद गृहमंत्र हवाई मार्ग से किशनगंज के लिए रवाना हुए. किशनगंज में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अमित शाह माता गुजरी यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे. जहां चार बजे वे बिहार भाजपा के सांसदों, विधायकों और पूर्व मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.
पांच बजे बीजेपी कोर कमेटी के साथ करेंगे बैठक
किशनगंज पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह हवाई अड्डा से माता गुजरी यूनिवर्सिटी पहुंचे. इस दौरान कई केंद्रीय मंत्री और विधायक का काफिला उनके साथ रहा . सड़क पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. माता गुजरी यूनिवर्सिटी में अमित शाह ने पहले भाजपा के सांसद, विधायकों और पूर्व मंत्री के साथ बैठक कर रहे हैं. शाम पांच बजे से भाजपा प्रदेश कोर समिति के साथ बैठक करेंगे
सियासी रणनीति बनाएंगे
बैठक में अमित शाह सीमांचल की प्रमुख समस्याओं और लालू-नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी से निपटने के लिए सियासी रणनीति पर बीजेपी के प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. अमित शाह के साथ बैठक में बीजेपी के राज्य सभा सांसद सुशील मोदी, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत बीजेपी के अन्य वरीय नेता मौजूद रहेंगे. बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री आज किशनगंज में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
पूर्णिया में बोले अमित शाह- बिहार के युवा जुनूनी-मेधावी और मेहनती
पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में रैली में उपस्थित लोगों को संबोदित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बिहार के युवा मेधावी है. जुनूनी हैं, मेहनती हैं. लेकिन बिहार का विकास नहीं हो पाया.मैं आह्वान करता हूं कि बिहार के युवाओं के दम पर विकास होगा. बीजेपी की जहां-जहां पूर्ण बहुमत की सरकार है. वहां तेजी से विकास हुआ है. एक बार बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने दीजिए.
लोगों से अमित शाह ने पूछा- आपको कौन सा राज चाहिए?
रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि सीमांत जिलों में जनजातियों के साथ काफी अत्याचार हो रहा है. उन्हें भगाया जा रहा है. भाजपा ने जानजातीय समाज की द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने का काम किया है. अमित शाह ने लोगों से पूछा-क्या उन्हें फिर से जंगलराज, फिरौती वाला और अपहरण वाला राज चाहिए.