Amit shah in bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए हुए हैं. पहले दिन अमित शाह ने पूर्णिया में जनभावना रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कौ आड़े हाथों लिया. जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से लोगों को अवगत कराया.
जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमने देश के माथे पर लगे दाग धारा-370 को हटाया. क्या यह फैसला गलत था. क्या लालू यादव और नीतीश कुमार धारा-370 हटाए जाने का समर्थन करेंगे. गृह मंत्री ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सुरक्षा के लिए जो कदम उठाए, क्या लालू यादव उस फैसले को सही मानते हैं. इसका जवाब दें.
गृह मंत्री ने लालू यादव और राबड़ी देवी के शासन काल को याद दिलाते हुए कहा कि ‘लालू यादव के राज में रोज फिरौती मांगी जाती थी. हत्याएं होती थी. अपहरण उद्योग चलता था. इसलिए एक बार बिहार में बीजेपी को पूर्ण बहुमत दीजिए. हम बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बना देंगे.
अमित शाह ने आगे कहा कि मोदी सरकार गरीबों की सरकार है. हर घर में शौचालय पहुंचाने का काम किया. कोरोना टीके लगाने के बाद दो साल तक प्रति व्यक्ति पांच किलो राशन मुफ्त देने का काम किया. सरकारी योजना का पैसा अब डायरेक्ट लोगों के खाते में आता है. घरों में बिजली पहुंचाई है. गैस सिलेंडर देने का काम किया गया. इन सभी विकास की बातों को नीतीश कुमार जी नोट कर लें. गृह मंत्री ने आगे कहा कि मोदी सरकार गरीबों की सरकार है. हम गरीबों के लिए अनवरत काम करते रहेंगे.