बिहार: लखीसराय रैली में अमित शाह के बयान की प्रमुख बातें, जानें किन मुद्दों को लेकर विपक्ष पर बरसे गृह मंत्री
Amit Shah In Lakhisarai: लखीसराय में गृह मंत्री अमित शाह ने रैली की. जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने विपक्ष पर हमला बोला. अमित शाह ने केंद्र सरकार के कामों व योजनाओं को भी गिनाया. जबकि राहुल गांधी व बिहार में विपक्षी दलों पर जमकर बरसे.
Amit Shah Rally: गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को बिहार के लखीसराय पहुंचे. जहां गांधी मैदान में मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे हुए हैं और भाजपा के कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार का काम गिना रहे हैं. उसी सिलसिले में मैं यहां आया हूं. गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार के कामों व योजनाओं को भी गिनाया. वहीं मंच से सियासी बाण भी उन्होंने खूब चलाए. विपक्षी दलों पर उन्होंने जमकर हमला बोला.
-
अमित शाह ने अपने संबोधन को आक्रमक अंदाज में शुरू किया और भारत माता की जय का नारा लगाया. उन्होंने जनता से अपील की. कहा कि नारा इतनी जोर से वो लगाएं कि पटना तक आवाज जाए.
-
अमित शाह ने राहुल गांधी और कांग्रेस को निशाने पर लिया. गृह मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी बीते 20 साल से लॉन्च ही हो रहे हैं. जनता से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि आप किसे प्रधानमंत्री बनांएगे? राहुल गांधी को या फिर नरेंद्र मोदी को ? उन्होंने कहा हम ऐसी पार्टी से आते हैं जहां जनता ही नेता को लॉन्च करती है. कांग्रेस ने पटना में भी राहुल गांधी को लॉन्च करने का एक विफल प्रयास किया.
-
पीएम नरेंद्र मोदी के कामों की तारीख करते हुए अमित शाह ने कहा कि ये 9 साल भारत की गौरव का साल रहा. नरेंद्र मोदी विदेश जाते हैं तो हर जगह मोदी-मोदी के नारे लगते हैं. अभी-अभी प्रधानमंत्री अमेरिका गए, जी-7 की बैठक में गए तो कोई राष्ट्राध्यक्ष इनसे अपॉइंटमेंट मांग रहा है. कोई हस्ताक्षर मांग रहा है तो कोई उनके पैर छूकर आशीर्वाद मांग रहा है. ये सम्मान मोदी जी का नहीं बल्कि आपका सम्मान हो रहा है. उन्होंने गौरव दिलाने का काम किया है.
-
अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 9 साल में भारत को सुरक्षित करने का काम किया है. पहले जब आतंकवादी हमले होते थे तो सोनिया गांधी व मनमोहन सिंह की सरकार कोई जवाब नहीं देते थे. जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने और पुलवामा में हमला हुआ तो पाकिस्तान को लगा इस बार भी कुछ नहीं होगा. लेकिन 10 दिनों के अंदर एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक नरेंद्र मोदी जी ने करवाई और पाकिस्तान के घर में घुसकर सरकार ने आतंकवादियों का सफाया कराया.
-
कश्मीर के मुद्दे पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि क्या ये हमारा है या नहीं है? उन्होंने पूछा कि धारा 370 हटनी चाहिए थी या नही? विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 70 साल से अनुच्छेद 370 को ये गोद में बच्चे की तरह खिलाते रहे. लेकिन नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो धारा 370 को उखाड़ फेंका. कश्मीर हमेसा के लिए भारत माता का मुकुट मणि बना. उन्होंने कहा कि विपक्ष के सभी लोग संसद में जमा होकर हल्ला करते थे और कहते थे कि इसे हटाओगे तो खून की धारा बह जाएगी. अमित शाह ने कहा कि कंकड़ चलाने की हिम्मत भी किसी में नहीं हुई.
-
अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के काम किए. उन्होंने बिहार में मुंगेर से बेगूसराय तक रेल सड़क पुल निर्माण का जिक्र किया. मुंगेर में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज व रोडवेज के लिए तीन लाख करोड़ के 13 ग्रीनफील्ड एक्सप्रवे का जिक्र किया. वहीं भारतमाला प्रोजेक्ट व अन्य का भी जिक्र किया.
-
विपक्षी एकता की बैठक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये पार्टियां वो हैं जो 20 लाख करोड़ रूपए का घोटाला किया है. ये बिहार की भूमि जेपी की धरती है. लालू यादव, अरविंद केजरीवाल व कांग्रेस पर हमला बोलते हुए गृह मंत्री ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने नीतीश कुमार को याद दिलाया कि लालू यादव और कांग्रेस के विरोध में ही उनकी राजनीति शुरू हुई थी.
Published By: Thakur Shaktilochan