14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह ने विपक्षी एकता पर साधा निशाना, कहा-पटना में जुटे भ्रष्टाचारियों को दंड देगी बिहार की जनता

गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को लखीसराय पहुंचे. जहां जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने केंद्र सरकार के कार्यों व योजनाओं को भी गिनाया. मंच से सियासी बाण भी खूब चलाये तथा विपक्षी दलों पर उन्होंने जमकर हमला बोला.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बिहार की धरती से एकजुट हो रहे विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लखीसराय गांधी मैदान में आयोजित जन सभा में उन्होंने कहा कि पटना में जुटीं 20 पार्टियां वहीं थीं, जिन्होंने 2014 से अब तक घोटाला और भ्रष्टाचार किया. लेकिन, बिहार भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली धरती रही है और 2004 से 2014 के चुनाव में भ्रष्टाचार करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगी. भ्रष्टाचारियों के साथ बैठे लोगों को दंड देने का काम सबसे पहले मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लोगों को ही करना है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लेते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में सजा पाये लालू और लिप्त रही कांग्रेस के साथ किस मुंह से जनता के सामने वोट मांगने जायेंगे.

जंगल राज से मुक्ति दिलायेगी जनता

अपने बीस मिनट के भाषण में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 20 साल से लगातार राहुल बाबा की लांचिंग की कोशिश हो रही है. पटना में भी फिर से लांचिंग का प्रयास किया गया, जो विफल रहा. 2024 में बिहार की जनता को तय करना है कि लांचिंग में फेल राहुल बाबा चाहिए या नरेंद्र मोदी. अवश्य ही बिहार की जनता नरेंद्र मोदी को बिहार की सभी सीटें देकर जंगल राज से मुक्ति दिलायेगी.

सत्ता के लिए सिद्धांत छोड़ने वालों पर कैसे करेंगे विश्वास

अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घोटाला करने वाले लालू, कांग्रेस और केजरीवाल के साथ बैठे हैं. जो आदमी सत्ता के लिए सिद्धांतों को छोड़ दे, उस पर कोई विश्वास कर सकता है क्या. अमित शाह ने केंद्र सरकार के नौ साल की उपलब्धियों का ब्योरा देते हुए कहा कि नीतीश कुमार से उनके काम का भी हिसाब मांगा.

शाह ने गिनाए मोदी सरकार के 9 साल के काम 

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार का नौ साल देश को सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, विश्वास, विकास और गरीबों को कल्याण देने वाला रहा है. केंद्र सरकार ने बिहार के 86 लाख किसानों को सीधे उनके खाते में 18 हजार करोड़ रुपये भेजे हैं. 1.60 करोड़ घरों में नल का जल पहुंचाया है. 75 लाख लाभार्थियों को पांच लाख तक के इलाज की मुफ्त व्यवस्था की. 1.30 करोड़ माताओं के घरों में शौचालय बनाये, 80 करोड़ लोगों को ढाई साल से मुफ्त अनाज देने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में ही मुंगेर में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, रोडवेज के लिए तीन लाख करोड़, बिहार झारखंड एक्सप्रेस वे के लिए 28 हजार 500 करोड़ और एनएच परियोजनाओं के लिए 34 सौ करोड़ रुपये देने का काम किया है.

Also Read: नरेंद्र मोदी ने दुनिया में भारत को दिलाया गौरव, बोले अमित शाह- विदेशों में देश की जनता का हो रहा सम्मान
बिहार की सभी सीटों को जीतने का दिलाया संकल्प 

केंद्रीय गृह मंत्री ने भारी बारिश के बावजूद मैदान में इक्कठा हुई भीड़ को बिहार में भाजपा की सभी सीटों को जीतने का संकल्प दिलाया. मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सांसद सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा सहित कई वरीय नेताओं ने अपने विचार को रखा. कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने लखीसराय के अशोक धाम मंदिर में बाबा भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की और फिर स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें