‘इतना जोर से नारा लगाइये कि कांग्रेस की गोद में बैठे लोगों को कंपकंपी आ जाए’, बिहार से अमित शाह की हुंकार
Amit Shah In Bihar: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनके पैतृक गांव में भाजपा ने आम सभा का आयोजन किया. सारण के सिताब दियारा पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने जेपी के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया और सभा को संबोधित किया. अमित शाह ने इस दौरान कांग्रेस के साथ सरकार में बैठे नेताओं को निशाने पर लिया.
Amit Shah In Bihar: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के उपलक्ष्य पर उनके पैतृक गांव सिताब दियारा में जेपी के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस प्रतिमा का अनावरण किया. अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आए. प्रतिमा का अनावरण करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित किया. भारत माता की जय के नारे के साथ अमित शाह ने संबोधन शुरू किया..
भारत माता की जय के नारे से शुरू किया संबोधन
अपने संबोधन को अमित शाह ने भारत माता की जय के नारे से शुरू किया. लेकिन सामने बैठे लोगों ने जब वही नारा लगाया तो अमित शाह ने कहा. बलिया वाले यहां आए हैं ना? क्या बिहार के लोग यहां बैठे हैं या नहीं. ऐसी आवाज नहीं चलेगी. अगर आप यहां हैं तो दोनों हाथ उठाइये. अपनी मुट्ठी बंद कर लिजिए और इतनी जोर से नारा लगाइये कि जेपी के सिद्धांतों को छोड़कर कांग्रेस की गोद में बैठे लोगों के रगों में कंपकंपी आ जाए.
लालू यादव और नीतीश कुमार पर निशाना साधा
अमित शाह ने इशारे ही इशारे में लालू यादव और नीतीश कुमार को निशाने पर लिया. उन्होंने जेपी के आंदोलन को याद किया. गांधी मैदान की रैली को याद दिलाते हुए उन्होंने इंदिरा गांधी की सत्ता जाने वाले दिनों को याद कराया.
इमरजेंसी का किया जिक्र
अमित शाह ने कहा कि जब इमरजेंसी उठी तो जेपी ने सारे विपक्ष को एक किया और उन्होंने देश में पहली बार कांग्रेस विरोधी सरकार बनी. जनसंघ को भी लोकनायक ने अपने साथ लिया था. लेकिन आज देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक सरकार चल रही है. देश के गरीबों की सरकार बताते हुए अमित शाह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
Also Read: बिहार में अमित शाह के मंच से भोजपुरी के लिए बड़ी मांग, सांसद ने कहा- आठवीं अनुसूची में किया जाए शामिल…
सीएम नीतीश कुमार पर निशाना
अमित शाह ने सुशील मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि जेपी के आंदोलन में ये भी शामिल थे. लेकिन जेपी आंदोलन से उपजे नेता आज तक जो जयप्रकाश नारायण के ही नाम से राजनीति किये वो आज जेपी के सिद्धांतों के खिलाफ होकर चल रहे हैं. अमित शाह ने इशारे ही इशारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उपर भी निशाना साधा.
Published By: Thakur Shaktilochan