Amit Shah In Bihar: अमित शाह को क्यों पहनाया जाएगा गुलाब व मखाना का माला? पूर्णिया से जुड़ी खास वजह जानें
Amit Shah In Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पूर्णिया आगमन के बाद उनका स्वागत गुलाब और मखाना के माला के साथ किया जाएगा. इस विशेष माला से स्वागत की वजह को जानिये. वहीं शंख को तीन बार बजाने की भी जानें वजह
शुक्रवार को पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जनभावना रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत की जोरदार तैयारी की गयी है. अमित शाह का स्वागत भी बेहद अलग तरीके से होगा. इस रैली के मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत पूर्णिया और मिथिला के प्रमुख कृषि उत्पाद मखाना माला से होगा. भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उन्हें सफेद सोना के नाम से प्रचलित मखाना से बनी माला पहनायेंगे.
खास गुलाब के फूलों की माला पहनायेंगे
भाजपा कार्यकर्ताओं की एक टीम अमित शाह को पूर्णिया के इलाके में होने वाले खास गुलाब के फूलों की माला पहनायेंगे. जबकि एक अलग किस्म के 7 फीट के भारत माता के मोमेंटो से भी उनका स्वागत किया जायेगा. बीच में गृहमंत्री अमित शाह होंगे.
विशेष मोमेंटो किया जाएगा भेंट
भाजपा के प्रवक्ता सुमित प्रकाश ने बताया कि इस मौके पर गृहमंत्री को देवी पुरणदेवी का खास मोमेंटो भी प्रदान किया जायेगा. कुछ इस तरह के मोमेंटो दिये जाने की भी तैयारी चल रही है जो पूर्णिया के धार्मिक स्थलों का प्रतीक होगा.
शंखनाद कर महिलाएं करेंगी स्वागत
भाजपा से जुड़ी महिलाएं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत शंखनाद से करेंगे. पार्टी की जिला मंत्री पंकजा कुमारी ने बताया कि जब केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह मंच पर पहुंचेंगे, तब 15 महिलाएं एक साथ शंखनाद कर उनका स्वागत करेंगी. इस दौरान तीन बार शंखनाद होगा जो शुभ संकेत माना जाता है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
Also Read: Amit Shah In Bihar: कभी राजीव गांधी ने सीमांचल आकर किया रात्रि विश्राम, अब अमित शाह ठहरेंगे दो दिन
रैली स्थल की व्यवस्था
पूर्णिया में सभास्थल की एक ओर नेताओं के बैठने के लिए 56 फीट चौड़ा और 28 फीट लंबा स्टेज बनाया गया है जबकि मंच पर 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. दूसरी ओर लोगों के बैठने के लिए अल्युमिनियम का दो शेड बनाया गया है. इसमें एक की लंबाई 100 मीटर एवं चौड़ाई 40 मीटर और दूसरे शेड की लंबाई 60 मीटर और चौड़ाई 20 मीटर है. लोगों के बैठने के लिए 25 हजार के करीब कुर्सियों की व्यवस्था की गयी है.
स्टेज के पास दो ग्रीन रूम
वीआइपी नेताओं के लिए स्टेज के पास दो ग्रीन रूम का निर्माण किया गया है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्टेज के ठीक पीछे स्टेडियम का एक गेट को बंद कर दिया गया है. इस ओर से गृहमंत्री और अन्य नेताओं का प्रवेश होगा. जबकि स्टेडियम के चार गेट से लोगों का आगमन सभा स्थल तक आने के लिए रहेगा.
Posted By: Thakur Shaktilochan