केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज वर्चुअल रैली के जरिए लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की.उन्होंने कहा कि बिहार ने कोरोना पीड़ितों के लिए शानदार काम किया. इसके लिए मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देता हूं. अमित शाह ने कहा कि बिहार ने कोरोना पर 8530 करोड़ खर्च किया है. वहीं उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी की भी तारिफ की और कोरोना संकट के दौरान किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया. गृह मंत्री ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी प्रसिद्धि के लिए काम नहीं करते हैं.
नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगी चुनाव :
भाजपा की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी. अब लालटेन से LED का समय आ गया है, लेकिन ये चुनावी सभा नहीं है, हमारा उद्देश्य देश के लोगों को जोड़ना है और कोरोना के खिलाफ एक जुटकर होकर लड़ना है.उन्होंने बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व का जिक्र करते हुए कहा कि, “बिहार का आगामी चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए लड़ेगी’.
देश में 77 वर्चुअल रैली का होगा आयोजन होगा :
अमित शाह ने कहा कि बिहार के 2.38 करोड़ जनधन खातों में कोरोना संकट के दौरान 3545 करोड़ रुपये बीजेपी की मोदी सरकार ने पहुंचाया. अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा कि भारत के राजनीतिक इतिहास में यह पहली वर्चुअल रैली है. उन्होंने बिहार के कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि पूरे देश में 77 वर्चुअल रैली का आयोजन होगा. कोरोना से लड़ने वालों को अमित शाह ने सलाम किया और कहा कि वर्चुअल रैली का चुनाव से संबंध नहीं है. कुछ दलों ने विरोध कर इसे चुनावी रैली बना दिया है. जनता से संवाद करने का ये बीजेपी का तरीका है. आत्मनिर्भर और हौसला बनाए रखने के लिए संवाद जरूरी है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya