21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के टेलेंट पर फिदा हुए अमिताभ बच्चन, दीपावली स्पेशल एपिसोड में नवादा के सुजीत ने जीते छह लाख 40 हजार

उन्होंने कार्यक्रम में चुने जाने के बाद फास्टर फिंगर फर्स्ट में नौ प्रतिभागियों में अकेले जवाब देते हुए हॉट सीट के लिए अपना स्थान पक्का किया. सुजीत कुमार ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठना हमारे लिए सपने सच होने से काम नहीं है.

नवादा. केबीसी की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सवालों का जमकर जवाब नवादा के सुजीत कुमार ने दिया है. दीपावली स्पेशल एपिसोड में सुजीत कुमार का प्रोग्राम प्रसारित किया गया है. सोनी चैनल पर रात 9:00 बजे से प्रसारित कार्यक्रम में सुजीत कुमार बड़े ही आकर्षक तरीके से सवालों का जवाब देते दिखे. रोह प्रखंड मुख्यालय के रहने वाले स्वर्गीय यमुना प्रसाद और टुन्नी देवी के बेटे सुजीत कुमार ने कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में अपनी जगह पक्की की. उन्होंने कार्यक्रम में चुने जाने के बाद फास्टर फिंगर फर्स्ट में नौ प्रतिभागियों में अकेले जवाब देते हुए हॉट सीट के लिए अपना स्थान पक्का किया. सुजीत कुमार ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठना हमारे लिए सपने सच होने से काम नहीं है. उनके 11 प्रश्नों का जवाब देकर छह लाख 40 हजार रुपये जीते. 12वें प्रश्न के जवाब देने में सुजीत नाकामयाब रहे, बावजूद उन्होंने नवादा जिले का नाम रोशन किया है.

प्रभात खबर से की विशेष बातचीत

केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचने वाले सुजीत कुमार ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि यह सफलता हमारी नहीं, बल्कि पूरे नवादा जिलेवासियों की है. रोह प्रखंड के छोटे से एरिया से निकलकर मुंबई में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठना सचमुच में एक सपने जैसा लगता है. इसके लिए 2015 से ही केबीसी के रजिस्ट्रेशन में भाग लेते आ रहे थे. लेकिन, इस बार सफलता मिली है. केबीसी की ओर से चार अक्तूबर को पहले कॉल आया, जिसमें हमारा ऑडिशन लिया गया. इसमें परिचय के अलावा जनरल नॉलेज के कुछ सामान्य प्रश्न पूछे गये. इसके बाद 23 अक्तूबर को फाइनल कॉल आया कि आपका सिलेक्शन हो गया है और मुंबई बुलाया गया है.

Also Read: सामाजिक समरसता का प्रतीक है मां काली की पूजा, दीक्षा लेने के लिए जाति का कोई बन्धन नहीं

शूटिंग चार नवंबर को की गयी

सुजीत ने बताया कि केबीसी की ओर से मुंबई में ही हमारी शूटिंग चार नवंबर को की गयी. इसका एपिसोड प्रसारण शुक्रवार 10 नवंबर को स्पेशल एपिसोड में किया गया है. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में हमसे पहले एक कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठे. इसके बाद हमारी बारी आयी. अमिताभ बच्चन के साथ बिताये अनुभव काफी रोमांचकारी है. जवाब देने के बदले में अमिताभ बच्चन के द्वारा एपिसोड के दौरान ही टी पार्टी भी दी गयी. छह लाख 40 हजार जीतने के बाद कई अन्य कंपनियों की ओर से भी कई इनाम दिये गये हैं, जिसमें स्मूथ कंपनी के द्वारा गोल्डन कार्ड दिया गया है, जो देशभर में भ्रमण करायेगा. गोवर्धन घी और अन्य कंपनियां भी गिफ्ट दी है. धनतेरस स्पेशल एपिसोड होने के कारण अमिताभ बच्चन के हाथों गोल्डन कॉइन भी प्राप्त हुआ है.

परिवार और समाज में दिख रही खुशी

सुजीत कुमार के कौन बनेगा करोड़पति में सफलता के बाद परिवार के सदस्यों में खुशी देखी जा रही है. मां टुन्नी देवी के अलावा भाई सुमित कुमार और परिवार में अन्य सदस्य भाई और बहनों में उत्साह देखा गया. एपिसोड प्रसारण के पहले ही खासकर रोह निवासियों ने अपने गांव के लड़के की सफलता पर बधाई दी. इससे पहले नवादा के रजत कुमार ने भी अमिताभ बच्चन के इस गेम शो में भाग लेकर छह लाख 40 हजार रुपये जीते थे. सुजित भी उनसे अधिक की रकम नहीं जीत पाये, लेकिन अमिताभ भी उनकी हाजिरजवाबी से गदगद नजर आए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें