Amrit Bharat Station से विकास, व्यापार व रोजगार को मिलेगी गति, बोले अश्विनी चौबे- रेलवे भारत की प्रगति का आधार
Bihar News: अमृत भारत योजना के तहत बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों का पहले फेज में पुनर्विकास किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना का शिलान्यास किया. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि स्टेशनों के विकास से व्यापार व रोजगार को गति मिलेगी.
Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के द्वारा आज अमृत भारत योजना (Amrit Bharat Station) का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि रेलवे स्टेशन भारत की प्रगति का आधार है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि स्टेशनों पर सुविधा बढ़ने से व्यापार एवं रोजगार को गति मिलेगी. मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने छोटे स्टेशनों पर कभी ध्यान नहीं दिया. रेल यात्रियों को आधुनिक सुविधा मिले इसके लिए मोदी सरकार कटिबद्ध है. बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने छोटे स्टेशनों के विकास पर कभी भी ध्यान नहीं दिया. मोदी सरकार ने ऐसे स्टेशनों की सुध ली, और उन्हें विकसित किया जा रहा है. इससे व्यापार और रोजगार को गति मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री ने जनता को किया संबोधित
केंद्रीय मंत्री चौबे रविवार को डुमरांव रेलवे स्टेशन पर समारोह के दौरान उपस्थित रेल यात्रियों एवं जनता को संबोधित किया. अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक साथ, देश के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शिलान्यास किया गया. मंत्री ने कहा कि 6 अगस्त का दिन भारतीय रेलवे एवं रेल से यात्रा करने वाले करोड़ों लोगों के लिए हमेशा अविस्मरणीय रहेगा. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक पल का डुमरांव साक्षी बना. भारत की प्रगति का आधार देश का रेलवे स्टेशन है.
Also Read: बिहार: किसानों को खेती के लिए 16 घंटे मिलेगी बिजली, कृषि कार्य के लिए डीजल अनुदान, जानें इससे क्या होगा फायदा
देश की प्रगति में भी रेलवे का बड़ा योगदान- अश्विनी चौबे
मंत्री ने आगे बताया कि देश की गति भी रेलवे से है. देश की प्रगति में भी रेलवे का बड़ा योगदान हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने छोटे-छोटे स्टेशनों को विकसित करने का संकल्प लिया है. यह एक नेक पहल है. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. साथ ही पर्यटन को भी गति मिलेगी. केंद्रीय मंत्री चौबे ने बक्सर वासियों की तरफ से प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बक्सर संसदीय क्षेत्र के चार रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में शामिल किया गया है. इसमें पहले चरण में डुमराव, रघुनाथपुर, दुर्गावती का पुनर्विकास हो रहा है. दूसरे चरण में चौसा को शामिल किया गया है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बक्सर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आने वाले समय में बक्सर का रेलवे स्टेशन रोल मॉडल बनेगा. अध्यात्मिक ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दृष्टिकोण से बक्सर महत्वपूर्ण शहरों में शुमार है. यहां पर रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी से रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में देश ने अपनी विरासत पर गर्व का भी संकल्प लिया है. यह अमृत रेलवे स्टेशन इसके भी प्रतीक बनेंगे.
Also Read: बिहार: मुजफ्फरपुर में बस और ट्रक की भिड़ंत, सड़क हादसे में एक की मौत, कई लोग घायल
विपक्ष ‘नकारात्मक राजनीति’ कर रहा: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन से प्रेरित होकर पूरा देश ‘भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण-भारत छोड़ो’ का समर्थन कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देशभर में 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि विपक्ष का एक वर्ग इस सिद्धांत पर काम कर रहा है कि ना तो वे काम करेंगे और ना ही किसी और को काम करने देंगे. उन्होंने कहा कि आधुनिक संसद भवन का निर्माण किया गया है, लेकिन विपक्ष के एक वर्ग ने इसका भी विरोध किया.
Also Read: बिहार: सहरसा में बगीचे में लटका मिला युवक-युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस
’70 साल तक शहीदों के लिए कोई युद्ध स्मारक नहीं बना’
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने 70 साल तक शहीदों के लिए कोई युद्ध स्मारक नहीं बनाया लेकिन जब हमने इसका निर्माण किया, तो उन्हें इसका विरोध करने में भी शर्म नहीं आई. उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा है और सभी भारतीयों को इस पर गर्व है. उन्होंने कहा कि कुछ दलों को चुनाव के दौरान भारत के पहले गृह मंत्री की याद आती है लेकिन उनका कोई भी बड़ा नेता उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने नहीं गया. मोदी ने विपक्ष पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हम नकारात्मक राजनीति से ऊपर उठकर विकास को प्राथमिकता देते हुए सकारात्मक राजनीति की राह पर मिशन मोड में आगे बढ़ रहे हैं.
(इनपुट-भाषा)