अयोध्या: पहली अमृत भारत ट्रेन प्रभु श्रीराम की ससुराल ‘सीतामढ़ी’ जाएगी. यह देश की पहली ‘पुश पुल’ ट्रेन है. यह 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इस ट्रेन की खासियत यह है कि स्पीड पकड़ने या धीमे होने पर इसमें यात्रियों को झटके नहीं महसूस होंगे. एक आगे और एक पीछे इंजन लगे होने के कारण ऐसा होगा. आगे का इंजन डिब्बों को खींचेगा और पीछे का धक्का देगा. इससे झटका नहीं लगेगा. ट्रेन एक्सीडेंट से बचाने के लिये इसमें ‘कवच’ सिस्टम भी लगा हुआ है.
अमृत भारत ट्रेन में स्लीपर और जनरल कोच लगे हैं. टायलेट में पानी बर्बाद न हो, इसकी भी व्यवस्था की गयी है. 15558 अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार स्टेशन से दोपहर 3.10 बजे चलकर अगले दिन 11.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी. यह अयोध्या कैंट पर नहीं रुकेगी.
अयोध्या धाम स्टेशन से आनंद विहार के लिये वंदे भारत एक्सप्रेस भी चलेगी. यह बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. प्रस्थान के लिए ट्रेन नंबर 22425 और वापसी के लिये 22426 तय हुआ है.
माननीय रेल मंत्री श्री @ashwinivaishnaw जी द्वारा पुनर्विकसित अयोध्या धाम जं. स्टेशन (फेज-1) के उद्घाटन से पूर्व स्टेशन का निरीक्षण कर सभी तैयारियों का जायज़ा लिया गया। #AyodhyaDham pic.twitter.com/Kjv3z1eula
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) December 29, 2023