आनंद मोहन ने चिराग पर लगाया आरोप तो भड़के केंद्रीय मंत्री, बाहुबली को याद दिलाई CM नीतीश की कृपा

Bihar: आनंद मोहन के आरोप पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आनंद मोहन सक्रिय राजनीति से नहीं जुड़े हुए हैं. उनकी बात पर किसी तरह की प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं है.

By Prashant Tiwari | November 27, 2024 9:28 PM
an image

हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा उपचुनाव में भले ही NDA ने सारी सीटें जीत ली हो. लेकिन अब गठबंधन के नेताओं की आपसी लड़ाई सामने आने लगी है. पूर्व विधायक और सांसद बाहुबली आनंद मोहन ने  केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर उपचुनाव में प्रचार नहीं करने पर सवाल उठाया तो केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सांसद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कृपा याद दिला दी. 

दीपा मांझी के प्रचार के लिए क्यों नहीं गए चिराग? आनंद 

पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए आनंद मोहन ने कहा था कि इमामगंज से केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू (दीपा मांझी) के लिए चिराग प्रचार करने नहीं गए. इस सीट पर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के कैंडिडेट जितेंद्र पासवान 37 हजार वोट ले आए. यह चिराग पासवान के ऊपर सवालिया निशान हैं. चिराग एनडीए में हैं भी या नहीं? वह पासवानों के नेता हैं या नहीं? इस पर सवाल खड़ा होता है. उन्हें तय करना होगा कि वह किस पक्ष में हैं. अगर एनडीए में हैं तो इमामगंज में उनकी जाति का एक नौजवान एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ इतने वोट कैसे ला सकता है.

बाहुबली को याद दिलाई CM नीतीश की कृपा

आनंद मोहन के इस तरह से सवाल करने पर चिराग पासवान ने कहा, “वो (आनंद मोहन) सक्रिय राजनीति से नहीं जुड़े हुए हैं. उनकी बात पर किसी तरह की प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं है. हालांकि, उनके परिवार के कई सदस्य सक्रिय राजनीति में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कृपा पर वे जेल से बाहर आए हैं. संगीन आरोपों की वजह से वे जेल में थे. अब उसी समाज (दलित) के लोगों पर फिर से वे उंगली उठा रहे हैं.” उन्हें बता दें कि चिराग लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे हैं। उनकी पार्टी दलितों को केंद्र में रखकर राजनीति करती है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: इंतजार हुआ खत्म, बिहार को मिलने जा पहला एक्सप्रेस-वे, जोड़ेगा 7 जिला और 19 शहर 

Exit mobile version