Loading election data...

Bihar: RJD के बाहुबली नेता का जेल के बदले घर लौटना जंगलराज की ताकत! आनंद मोहन मामले पर बोले गिरिराज सिंह

गोपालगंज के तत्कालीन डीएम की हत्या के दोषी आनंद मोहन कोर्ट में पेशी के बाद जेल लौटने के बदले पटना स्थित अपने आवास लौट आए तो मामले ने तूल पकड़ लिया. गिरिराज सिंह ने जंगलराज बताकर हमला किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2022 2:21 PM

राजद के बाहुबली नेता सह पूर्व सांसद आनंद मोहन गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड के दोषी हैं. सहरसा की जेल में बंद आनंद मोहन की पेशी विगत 12 अगस्त को थी. पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर आने के बाद आनंद मोहन जेल लौटने की जगह पटना स्थित अपने आवास पहुंच गये. जिसका फोटो वायरल हो गया. वहीं अब भाजपा के फायरब्रांड नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे जंगलराज की ताकत बताया है.

सजायाफ्ता आनंद मोहन जेल के बदले पहुंचे घर

डीएम हत्याकांड के दोषी राजद के पूर्व सांसद आनंद मोहन पुलिस बलों के साथ जेल के बदले अपने आवास पहुंच गये तो इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल फोटो में सजायाफ्ता आनंद मोहन के साथ उनका राजद विधायक बेटा चेतन आनंद व पत्नी लवली आनंद आदि भी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस मामले ने तूल पकड़ लिया. जिसके बाद सहरसा एसपी लिपी सिंह ने इस मामले में फौरन कार्रवाई की और आनंद मोहन के साथ गये सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.

गिरिराज सिंह का हमला

आनंद मोहन के इस विवाद पर अब भाजपा के फायरब्रांड नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एंट्री ली है. गिरिराज सिंह अभी बिहार के बेगूसराय से सांसद हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आनंद मोहन की वायरल तसवीर को पोस्ट किया और लिखा कि डीएम हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे राजद नेता आनंद मोहन का जेल की जगह अपने घर पहुंच जाना जंगलराज की ताकत है.

Also Read: अमित शाह ने बिहार में सरकार गिरने से पहले नीतीश कुमार को फोन पर क्या कहा? ललन सिंह ने कर दिया खुलासा…
बिहार में अब सत्ता में राजद

बता दें कि बिहार में अभी सियासी उथलपुथल मचा है. एक बड़े उलटफेर के तहत अब राजद सत्ता में आ गयी है जबकि भाजपा विपक्षी पार्टी बन गयी है. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ही हैं. तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने हैं. राजद के सत्ता में आते ही भाजपा ने फिर एकबार सूबे में जंगलराज मुद्दे को हथियार बनाया है और लगातार नयी सरकार पर हमलावर रहे हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version