आनंद मोहन ने RJD को क्यों कहा ‘ससुराल’ की पार्टी? जानिए किन नामों को जोड़कर कसा तंज..
बिहार: पूर्व सांसद आनंद मोहन ने राजद के MY और BAAP वाली पार्टी का पलटवार किया है और इसे ससुराल की पार्टी कहा है.
पूर्व सांसद आनंद मोहन ने राजद पर खुलकर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने राजद को MY(माइ) के साथ ही BAAP की पार्टी बताया. जिसकी व्याख्या करते हुए तेजस्वी यादव ने B से बहुजन, A से अगड़ा, A से आधी आबादी यानी महिला और P से Poor यानी गरीब की पार्टी बताया था. जनविश्वास यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव अपने इस नए मंत्र से राजद को ए टू जेड की पार्टी बता रहे हैं. जबकि सूबे में नयी सरकार बनने के बाद राजद से बगावत करके एनडीए के खेमे में गए विधायक चेतन आनंद के पिता आनंद मोहन ने समस्तीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से राजद को ससुराल की पार्टी बताया और इसकी व्याख्या की.
राजद को बताया ससुराल की पार्टी
आनंद मोहन ने एक कार्यक्रम के दौरान मंच से संबोधित करते हुए कहा कि ये लोग MY और BAAP की पार्टी बताते हैं. सबसे पहले ये ससुराल की पार्टी थी. स-सु-रा-ल शब्द की व्याख्या करते हुए आनंद मोहन ने कहा कि स से साधू (राबड़ी देवी के भाई), सु से सुभाष(राबड़ी देवी के भाई, रा से राबड़ी देवी और ल से लालू यादव.. आनंद मोहन ने कहा कि ये आज भी ससुराल की ही पार्टी है. इसकी भी व्याख्या आनंद मोहन ने अपने अंदाज में की और बताया कि स से संजय, सु से सुनील, रा से राजश्री और ल से लफुअन. ये आज भी ससुराल की ही पार्टी है.
चेतन आनंद की बगावत को लेकर बोले
आनंद मोहन ने खेमा बदलने पर तेजस्वी यादव की नाराजगी को लेकर कहा कि चेतन आनंद कहीं आवेदन देने नहीं गया था. जेल में जाकर कौन संपर्क करने पहुंचा था कि हम अछूत नहीं हैं हमें समर्थन दिजिए. आनंद मोहन ने खेमा बदलने पर तेजस्वी यादव की नाराजगी को लेकर कहा कि चेतन आनंद कहीं आवेदन देने नहीं गया था. जेल में जाकर कौन संपर्क करने पहुंचा था कि हम अछूत नहीं हैं हमें समर्थन दिजिए. ठाकुर का कुंआ वाले विवाद को फिर दोहराते हुए आनंद मोहन ने कहा कि समाज इस प्रकरण से आहत था.
अयोध्या राम मंदिर का मुद्दा उठाकर भाजपा पर भी साधा निशाना
आनंद मोहन ने कहा कि ये समस्तीपुर है जो मिथिला में आता है. हम जय श्री राम वाले नहीं हैं. ना हम दशरथ जी का कर्ज धारे हैं और ना ही अयोध्या जी का. ये उत्तर प्रदेश वाले अगर नारा लगाते हैं तो चलेगा. भाजपा वालों ने वोट के लिए जय श्रीराम को पेटेंट करा लिया है. वो चलाएं. उन्होंने कहा कि बिना सिया के राम नहीं हो सकते. सियावर राम चंद्र का नारा लगवाते हुए आनंद मोहन ने अयोध्या में राम के साथ सीता की मूर्ति नहीं लगने का विरोध जताया. उन्होंने कहा कि वो तबतक अयोध्या जाकर राम का दर्शन नहीं करेंगे जबतक पुनौराधाम और सीतामढ़ी में मां सीता का भव्य मंदिर नहीं बनता है.