Bihar Crime News: पूर्व सांसद आनंद मोहन की पैरोल आज मंगलवार को खत्म हो रही है. आनंद मोहन फिर से सहरसा जेल वापस हो गए. गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे आनंद मोहन अपनी बेटी सुरभी की शादी के लिए 15 दिनों की पैरोल पर बाहर आए थे. विवाद संपन्न होने के बाद अब वो फिर से जेल वापस हो गए हैं. उन्हें विदा करने के दौरान पूरा परिवार भावुक दिखा. वहीं आनंद मोहन अपनी रिहाई को लेकर क्या बोले, जानिए..
पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी की शादी पिछले दिनों काफी सुर्खियों में रही. आनंद मोहन की इकलौती बेटी सुरभि आनंद की शादी बेहद धूमधाम से हुई. उनके दामाद राजहंस मुंगेर के किसान परिवार से हैं. यूपीएससी की परीक्षा पास करके वो रेलवे में अधिकारी बने हैं. आनंद मोहन जेल से बाहर आए तो उनकी रिहाई की मांग जोर-शोर से उठी. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता उनकी रिहाई पर बयान दे चुके हैं.
आनंद मोहन मंगलवार को वापस जेल लौट गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व सांसद ने कहा कि वो जिस कारण से सजा के हकदार बने वो उन्होंने पूरा कर लिया. रिहाई में देरी को लेकर उन्होंने कहा कि ये समझ से परे है. आनंद मोहन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उम्मीद जताई. वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला भी दिया.
वहीं आनंद मोहन के वापस लौटने को लेकर उनका पूरा परिवार भावुक रहा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पत्नी लवली आनंद ने कहा कि अब केवल यही दुआ है कि जल्द रिहा होकर वो परिवार के बीच वापस लौटें. आनंद मोहन की रिहाई को लेकर सूबे की सियासत गरमायी रही.
बता दें कि आनंद मोहन ने जेल वापस लौटने से पहले प्रेस वार्ता किया. पाटलिपुत्रा कॉलोनी स्थित आवास पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बेटे की शादी 3 मई को है. 23 अप्रैल को उसकी सगाई है. जिन लोगों को अभी नहीं बुला पाए उन्हें सबसे पहले तब निमंत्रण जाएगा. वहीं भाजपा में जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि मैं समाजवादी विचारधारा का हूं और उन्हीं के साथ रहूंगा.
Posted By: Thakur Shaktilochan