आनंद मोहन के लिए उमड़ी भीड़ काले शीशे वाली गाड़ी को देखकर क्यों हुई हैरान, मंच पर क्या हुआ? जानिए

Anand Mohan News: गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैय्या हत्याकांड मामले में सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन को रिहा कर दिया गया. रिहाई के बाद उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ी. उनकी एक झलक पाने के लिए सब इंतजार में खड़े रह गए लेकिन मोहन को पटना पहुंचा दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2023 8:04 AM

Anand Mohan News: गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैय्या हत्याकांड मामले में साल 2007 से मंडल कारा सहरसा में बंद पूर्व सांसद व बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह बीते गुरुवार को मंडल कारा सहरसा से रिहा हो गये. बिहार सरकार ने कानून में संसोधन किया जिसका लाभ आनंद मोहन को भी मिला और जेल से बाहर आने का उनका इंतजार समाप्त हो गया. आनंद मोहन रिहा होकर निकले तो उनके समर्थकों में एक झलक पाने की होड़ लगी थी. लेकिन बेहद गोपनीय तरीके से आनंद मोहन को पटना पहुंचा दिया गया.

काले शीशे से बंद गाड़ी जब आई..

पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के बाद गुरुवार को उनके स्वागत की भव्य तैयारियां पंचगछिया में की गयी थी. सिहौल से पंचगछिया भगवती स्थान तक हजारों लोगो की भीड़ व गाड़ी का काफिला लगी थी. रामठाकुरबारी स्थान स्थित कला मंच पर भाषण की तैयारी व जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गये थे. करीब चार बजे काले शीशे से बंद गाड़ी आयी. दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. गाड़ी पर पुष्प वर्षा की जाने लगी. लेकिन जब गाड़ी का दरवाजा खुला, तो उसके अंदर आनंद मोहन नहीं थे. उनके पुत्र विधायक चेतन आनंद व पुत्री एडवोकेट सुरभि आनंद सहित कुछ अन्य नेतागण उतरे और मां भगवती का दर्शन कर प्रणाम किया. इसके बाद दोनों मंच पर पहुंचे.

Also Read: लालू यादव के आज बिहार आगमन की वजह जानिए, इधर तेजप्रताप यादव ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बोले..
मंच से परिवार ने दी जानकारी..

मंच से चेतन आनंद व सुरभि ने किसी विशेष कारणवश पिता के नहीं पहुंचने की जानकारी दी. चेतन ने कहा कि मुझे कुछ कहना नहीं है. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को धन्यवाद देना चाहता हूं. इन दोनों के बदौलत मेरे पिताजी की रिहाई हुई है. उन्होंने मीडिया के सवालों से बचने का प्रयास किया.

क्या बोले आनंद मोहन?

पूर्व सांसद आनंद मोहन को गुरुवार सुबह 06 बजकर 15 मिनट पर जेल से रिहाई मिल गयी. इससे पूर्व बीते 26 अप्रैल बुधवार को बेटे की सगाई के लिए मिले पेरोल को पूरी कर शाम करीब 03.30 बजे सहरसा मंडल कारा पहुंच सरेंडर कर दिया था. बीते बुधवार को मंडल कारा पहुंचे आनंद मोहन ने मीडिया व समर्थकों से कोई बातचीत नहीं की थी. बस जाते-जाते पूछे जाने पर पूर्व सांसद ने कहा था गरीब का क्या संदेश होता है. सभी को मेरा प्रणाम बोल दीजिएगा . निकलने के बाद सभी प्रश्नों का जबाव दिया जायेगा.

अफवाह इस तरह फैलती रही…

कभी विजय जुलूस, कभी कार्यालय तो कभी सर्किट हाउस में होने की अफवाह फैलती रही और देश भर के मीडिया चैनल के पत्रकार अपने ओवी वैन के साथ दिन भर इधर उधर भटकते रहे. हांलाकि बाद में उनके मंडल कारा से निकल सीधे पटना जाने की जानकारी मिली. वहीं जेल खुलते ही हुई पूर्ण रिहाई की खबर को लेकर समर्थक सहित परिवार में खुशी है. मालूम हो कि पूर्व सांसद की रिहाई को लेकर समर्थकों में उत्साह को देखते हुए सुबह बिना किसी को कुछ बताये आनंद मोहन सीधे मंडल कारा से निकल गये.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version