बिहार: आनंद मोहन के बेटे ने जारी की 1998 की तस्वीर, चिराग पासवान को किस दोस्ती का इतिहास बताया, जानिए..

Anand Mohan News: पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई का मामला गरमाया हुआ है. इस बीच अब चिराग पासवान को आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद सिंह ने इतिहास का पाठ पढ़ाया है. एक तस्वीर शेयर करते हुए जानिए क्या बोले चेतन आनंद सिंह ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2023 1:29 PM

Anand Mohan News: गोपालगंज के डीएम रहे कृष्णैय्या हत्याकांड मामले में जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बिहार की सियासी गरमी बढ़ी हुई है. बिहार सरकार ने कानून में संशोधन किया जिसका लाभ आनंद मोहन को भी मिला और वो रिहा हो सके. इसपर लोजपा (रामविलास) के नेता सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने नाराजगी जताई और बयान दिए तो अब आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद सिंह ने एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें इतिहास का पाठ पढ़ा दिया.

आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद सिंह का ट्वीट

आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद सिंह ने ट्वीटर अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है. उनके अनुसार, ये तस्वीर 1998 की है जिसमें बिहार पीपुल्स पार्टी के बैनर के सामने एक मंच पर आनंद मोहन के साथ दिवंगत नेता रामविलास पासवान व तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी बैठे हैं.


Also Read: आनंद मोहन के लिए उमड़ी भीड़ काले शीशे वाली गाड़ी को देखकर क्यों हुई हैरान, मंच पर क्या हुआ? जानिए
R for श्री Ramvilas जी

आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद सिंह ने ट्वीट करके लिखा कि 1998 की ये तस्वीर कुछ लोगों के लिए इतिहास का पाठ है. तस्वीर में बैठे लोगों के बारे में जिक्र कर लिखा कि लोजपा R के R for श्री Ramvilas जी पिता जी के साथ. कुछ गलत बोलने से पहले ‘आप’ अपने पिता जी और हमारे पिता जी की दोस्ती का इतिहास जरूर जानिए!

चिराग पासवान का बयान

बता दें कि आनंद मोहन की रिहाई पर चिराग पासवान ने नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने खुलकर इसका विरोध किया था और कहा था कि एक व्यक्ति को रिहा करने के लिए इस तरह कानून बदल देना कहीं से उचित नहीं है. वहीं हत्या के दोषी को रिहा करने पर नाराजगी जताते हुए शराब मामले में बंद कैदियों की भी बता चिराग पासवान ने उठायी थी.

Next Article

Exit mobile version