Loading election data...

खगड़िया में सर्किट हाउस ही नहीं होटल पर भी रुके थे आनंद मोहन, जांच टीम गठित

गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद के सर्किट हाउस खगड़िया में भी रात गुजारी थी. मामला मीडिया में तूल पकड़ने के बाद डीएम डॉ आलोक रंजन घोष ने एडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2022 7:52 AM

खगड़िया. गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद के सर्किट हाउस खगड़िया में भी रात गुजारी थी. मामला मीडिया में तूल पकड़ने के बाद डीएम डॉ आलोक रंजन घोष ने एडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है. पूरे मामले की जांच कर रहे एडीएम राशिद आलम ने कहा कि इस मामले में मीडिया से कुछ भी डीएम ही बोलेंगे. पूरे मामले में हमलोग कुछ नहीं बता सकते हैं.

एनएच 31 किनारे एक होटल में रुके थे

बताया जाता है कि पटना में पेशी के लिए सहरसा जेल से निकलने के बाद उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन खगड़िया सर्किट हाउस में रात गुजारने के बाद सुबह में एनएच 31 किनारे एक होटल में रुके थे. जानकारी अनुसार सर्किट हाउस में रात गुजारने के बाद समर्थकों का आना जाना जारी रहा.

बेटा व पत्नी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं

सुबह में भी बड़ी संख्या में समर्थकों के सर्किट हाउस पहुंच कर पूर्व सांसद आनंद मोहन से मुलाकात की तस्वीर वायरल हो रही है. सर्किट हाउस में रुकने के दौरान वायरल तस्वीर में पूर्व सांसद का विधायक बेटा व पत्नी लवली आनंद कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. इस मामले में एक पीएसआइ, चार सिपाही एवं एक गाड़ी चालक को निलंबित किया गया है.

खास बातें

  • डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में सहरसा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद पेशी के लिए जा रहे थे पटना

  • पूर्व सांसद की पत्नी लवली आनंद व राजद विधायक बेटे चेतन आनंद के नाम से 12 अगस्त को बुक थे सर्किट हाउस के तीन कमरे

  • सर्किट हाउस में रात गुजारने सहित समर्थकों से मुलाकात व होटल पर काफिला रुकने की जिला प्रशासन को नहीं लगी भनक

बुकिंग किसी के नाम से, ठहरा कोई और

आनंद मोहन पेशी के लिए सहरसा से पटना जाने के दौरान खगड़िया के सर्किट हाउस रुके. सेल्फी भी लिया गया. जो फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सजायाफ्ता पूर्व सांसद सह आनंद मोहन को सहरसा मंडल कारागार से पटना कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस अभिरक्षा में ले जाया जा रहा था.

सर्किट हाउस में 12 अगस्त को कमरा संख्या-2, 3 और 5 बुकिंग की

सर्किट हाउस खगड़िया के रजिस्टर के अनुसार 12 अगस्त को 12 बजे रात से सुबह 10 बजे तक कमरे की बजाप्ता बुकिंग की गयी थी. सर्किट हाउस में बीते 12 अगस्त को पत्नी लवली आनंद व बेटा चेतन आनंद के नाम पर कमरा संख्या-2, 3 और 5 बुकिंग की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version