13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anant-Radhika Wedding: बीजेपी के लगाए आरोपों पर रोहिणी आचार्य का पलटवार, पढ़िए प्रधानमंत्री मोदी को क्या कह दिया…

Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की शादी में शामिल होने पर लालू परिवार बीजेपी के निशाने पर आ गया. बीजेपी नेताओं ने लालू परिवार पर खूब आरोप लगाए. इन बयानों पर अब रोहिणी आचार्य ने जमकर पलटवार किया है.

Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की शादी में शामिल होने पर लालू परिवार बीजेपी के निशाने पर आ गया. बीजेपी नेताओं ने लालू परिवार पर खूब आरोप लगाए. डिप्टी CM विजय सिन्हा ने तो यहां तक कह दिया कि लालू परिवार अंबानी को क्या मुंह दिखाएगा. इन बयानों पर अब रोहिणी आचार्य ने जमकर पलटवार किया है.

लालू यादव की छोटी बेटी व सारण से राजद प्रत्याशी रहीं रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स हैंडल पर बीजेपी को खूब खरी-खोटी सुनाई.

ये भी पढ़ें: सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षक अब होंगे राज्यकर्मी, काउंसलिंग शेड्यूल जल्द होगा जारी

पढ़िए रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर क्या लिखा –

रोहिणी आचार्य ने लिखा, “अंबानी परिवार के मांगलिक आयोजन में लालू परिवार के सम्मिलित होने पर भाजपाइयों को बड़ा ऐतराज था और पेट में पड़ रहे मरोड़ों का आलम तो कुछ ऐसा था कि बिहार भाजपा ने अपने X (ट्विटर) हैंडल पर ये पोस्ट किया कि ‘जिस अंबानी परिवार का राजद ने विरोध किया, उसके यहां पूरी (पूड़ी) खाने पहुंच गया लालू परिवार’.

रोहिणी आचार्य द्वारा किया गया ट्वीट …

लालू परिवार की छोड़ी जूठी थालियों….

उन्होंने आगे लिखा कि हताशा की पराकाष्ठा में भाजपाई यह भूल गए कि आम चुनाव के दौरान इनके आका ने भी अंबानी को चोरी के माल वाला कारोबारी बताते हुए कांग्रेस-अंबानी के बीच डील होने का आरोप लगाया था.

रोहिणी आचार्य ने कहा- “भाजपाइयों से ये पूछा जाना चाहिए कि कल किस मुंह से इनके आका अंबानी परिवार के यहां आयोजित वर-वधू स्वागत समारोह रिसेप्शन में शिरकत करने गए?… कहीं ऐसा तो नहीं कि लालू परिवार द्वारा छोड़ी गईं जूठी थालियों को साफ करने गए थे इनके आका?”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें