Video: गोलीकांड पर आई अनंत सिंह की पहली प्रतिक्रिया, सोनू-मोनू गैंग पर लगाया गंभीर आरोप
Anant Singh reaction on shootout: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने खुद पर हुई गोलीबारी को लेकर सोनू-मोनू गैंग पर गंभीर आरोप लगाया है.
मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र स्थित नौरंगा गांव में पूर्व विधायक अनंत सिंह व उनके समर्थकों पर विरोधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जवाब में अनंत सिंह के समर्थकों ने भी फायरिंग की. इस दौरान 60 से 70 राउंड गोलियां चलीं. घटना उस वक्त हुई जब अनंत सिंह नौरंगा गांव पंचायती सुलझाने गये थे. इसी दौरान विरोधी गुट के ईंट भट्टा संचालक सोनू-मोनू से विवाद के बाद फायरिंग हुई. वहीं, अब इस पूरी घटना पर अनंत सिंह की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. उन्होंने इस पूरे कांड में सोनू-मोनू गैंग पर गंभीर आरोप लगाया है.
सोनू-मोनू गैंग पर लगाया आरोप
हमले के बाद अपने घर पर पत्रकारों से बात करते हुए अनंत सिंह ने कहा कि सुबह 6 बजे 10 से 15 लोग मेरे घर पर आकर मदद मांगने लगे. उन लोगों ने कहा कि सोनू-मोनू ने मेरे घर पर कब्जा कर लिया है. ऐसे में उन लोगों के घर से कब्जा हटवाने गए तो सोनू-मोनू के गैंग के लोगों ने हमारे लोगों पर गोली चला दिया. जिसके बाद हमने बचाव में गोली चलाया है.
पुलिस के रवैये पर उठाया सवाल
मीडिया से बात करते हुए अनंत सिंह ने कहा कि पुलिस को सोनू-मोनू गैंग पर लगाम लगाने की जरुरत है. जब आम आदमी के घर में चोरी होता है तो वह कहते हैं लिख के दो. तब आप ही बताइए कि ऐसे में जब हमारे लोगों पर हमला हुआ तो पुलिस के पास मदद मांगने जाते तो क्या होता?
इसे भी पढ़ें: Video: अनंत सिंह गोलीकांड में करेंगे कठोर कार्रवाई, DSP राकेश कुमार की सख्त चेतावनी