चुनाव जीतने के लिए अनंत सिंह ने मोकामा में करवाया गोलीकांड, ललन सिंह ने पूर्व विधायक पर लगाया आरोप

Anant Singh: मोकामा में हुई गोलीबारी के बाद मौके पर पहुंची प्रभात खबर कि टीम से बात करते हुए ललन सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक ने ये कांड चुनाव जीतने के लिए कराया है.  

By Prashant Tiwari | January 24, 2025 3:32 PM
an image

बिहार के मोकामा में बुधवार को हुई गोलीबारी के बाद से ही प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. एक तरफ जहां अनंत सिंह के समर्थक गोलीबारी के लिए सोनू-मोनू गैंग को जिम्मेदार बता रहे हैं. वहीं, पूर्व विधायक के विरोधी इस पूरे कांड के लिए अनंत सिंह को जिम्मेदार बता रहे हैं. मोकामा से 2020 के विधानसभा चुनाव में अनंत सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुके पूर्व बीजेपी प्रत्याशी ललन सिंह ने उन पर मोकामा में फिर से दहशत फैलाने का आरोप लगाया है. 

ललन सिंह 

दहशत कायम करना चाहते हैं अनंत सिंह: ललन सिंह 

मोकामा में हुई गोलीबारी के बाद मौके पर पहुंची प्रभात खबर कि टीम से बात करते हुए ललन सिंह ने कहा कि मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पिछले 5 बार से विधायक है. लेकिन उन्होंने क्षेत्र में कोई भी विकास का काम नहीं किया. अब जब चुनाव सर पर आ गया है तो वह डरे हुए हैं. उन्हें डर की वह अपना चुनाव हार सकते हैं. इस वजह से उन्होंने मोकामा में  गोली चलवाया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मोकामा की जनता देगी जवाब

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ललन सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता उनके आतंक से परेशान हो चुकी है. आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता उनको जवाब देगी. वहीं, जब प्रभात खबर ने सवाल किया कि अनंत सिंह एक बार फिर से NDA के करीब हैं और आने वाले चुनाव में अगर NDA उन्हें फिर से अपना प्रत्याशी बनाती है तो क्या वह उनके लिए वोट मांगेंगे. इस पर ललन सिंह ने कहा कि अगर ऐसा होता है 2025 के चुनाव में मोकामा की सीट जेडीयू के खाते में जाती है और वह अनंत सिंह को प्रत्याशी बनाएगी तो मैं घर पर बैठना पसंद करूंगा. उनके लिए वोट नहीं मांगूंगा. बता दें कि अनंत सिंह 2005 से लगातार मोकामा से विधायक बनते रहे हैं. हालांकि 2022 में पटना कोर्ट से एक पुराने केस में सजा होने पर उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई थी. लेकिन उसके बाद हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी ने जीत दर्ज की थी.

इसे भी पढ़ें: मोकामा गोलीकांड: अनंत सिंह ने किया सरेंडर, 14 दिन की हिरासत में जेल भेजे गए पूर्व विधायक

Exit mobile version