बिहार उपचुनाव: मोकामा की सियासत में छोटे सरकार का चलता है सिक्का, 2005 से लगातार जीते बाहुबली अनंत सिंह
Bihar By Election 2022: बिहार में उपचुनाव का एलान हो गया है. मोकामा सीट पर भी दोबारा मतदान कराए जाएंगे. मोकामा सीट बाहुबली अनंत सिंह की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई है. इस सीट पर छोटे सरकार की तूती ही बोलती रही है.
Bihar By Election 2022: बिहार में उपचुनाव का बिगुल बज गया है. प्रदेश की दो विधानसभा सीटें खाली हुई है जहां मतदान एकबार फिर से कराया जा रहा है. आगामी 3 नवंबर को मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर वोट डाला जाएगा और दो दिन बाद ही 6 नवंबर को मतगणना की जाएगी. मोकामा के सियासी इतिहास को देखा जाए तो यहां बाहुबली अनंत सिंह (Anant Singh) का सिक्का चलता है. जो लगातार 2005 से चुनाव जीतते आए.
सजा के बाद अनंत सिंह की सदस्यता रद्द हुई
मोकामा की राजनीति में अगर किसी की तूती बोली है तो वो बाहुबली अनंत सिंह ही हैं जो जेल में बंद हैं और सजा काट रहे हैं. अनंत सिंह को AK-47 बरामदगी मामले में सजा का एलान हुआ है. वहीं सजा मिलने के बाद विधानसभा से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गयी है. जिसके बाद मोकामा की सीट खाली हुई और यहां उपचुनाव का एलान किया गया है.
2005 से 2020 तक लगातार जीते अनंत सिंह
लोगों की मानें तो मोकामा में छोटे सरकार यानी अनंत सिंह का सिक्का चलता है. 2005 से 2020 तक लगातार इस सीट से वो जीत दर्ज करते आए हैं. कभी उन्होंने जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ा तो कभी राजद ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया. यहां तक कि जेल में बंद रहकर ही वो चुनाव लड़े और तब भी जीत का सेहरा ही उनके सिर पर सजा. इस बार 10 साल की सजा होने के बाद अनंत सिंह जेल में बंद हैं तो कयास लगाये जा रहे हैं कि उनकी पत्नी नीलम देवी को राजद अपना उम्मीदवार बनाएगी.
Also Read: मोकामा उपचुनाव: बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम होंगी RJD उम्मीदवार? मुंगेर में ललन सिंह से मिली थी हार
अनंत सिंह की पत्नी बनेगी राजद उम्मीदवार?
सियासी गलियारों में ये चर्चा है कि मोकामा में अनंत सिंह की पकड़ देखते हुए राजद अब उनकी पत्नी नीलम देवी को ही यहां से टिकट दे सकती है. हालाकि पार्टी की ओर से अभी ऐसा कुछ सामने आया नहीं है लेकिन चार अक्टूबर को नीलम देवी ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की जिसके बाद इस कयास को अब बल मिलने लगा है. वहीं भाजपा भी अब उम्मीदवार के चयन में लग गयी है. इस सीट पर जीत भाजपा के लिए एक कठिन चुनौती होगी.
Posted By: Thakur Shaktilochan