13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: बेऊर जेल में बाहुबली नेता अनंत सिंह की फिर बिगड़ी तबीयत, PMCH में भर्ती, जानें हेल्थ अपडेट

Bihar Politics: राजद के बाहुबली नेता सह पूर्व मोकामा विधायक अनंत सिंह की तबीयत बेऊर जेल में अचानक बिगड़ गयी. उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल लाया गया. इलाज के बाद वो जेल भेजे गये.

Bihar Politics: राजद नेता व मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh )की सेहत एकबार फिर बिगड़ी है. बेऊर जेल में बंद बाहुबली नेता की तबीयत अचानक शुक्रवार को बिगड़ी तो जेल प्रशासन ने उन्हें पटना के पीएमसीएच अस्पताल लाया. दोपहर में उन्हें यहां भर्ती कराया गया. कुछ घंटे इलाज होने के बाद उनकी सेहत में सुधार हुई और डिस्चार्ज कर दिया गया. अनंत सिंह वापस जेल भेजे गये.

शुक्रवार को तबीयत अचानक बिगड़ी

बेऊर जेल में बंद मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की शुक्रवार को तबीयत अचानक काफी खराब हो गयी. उनके पूरे शरीर में ज्वाइंट पेन होने लगा और उल्टी करने लगे. इसके बाद उन्हें दोपहर 1:10 बजे पीएमसीएच में भर्ती किया गया. हालांकि, पांच-छह घंटे में उनकी स्थिति सही हो गयी और पीएमसीएच के डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार की पार्टी को लगा बड़ा झटका, मणिपुर में जदयू के पांच विधायक भाजपा में शामिल
इलाज के बाद भेजा गया जेल

इलाज के बाद अनंत सिंह को देर शाम फिर से बेऊर जेल लाया गया है. बताया जाता है कि अनंत सिंह को तीन-चार दिनों से पूरे शरीर में दर्द था और वे अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. इसके कारण उनका इलाज जेल अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा था. जेल अधीक्षक जीतेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें वापस जेल में ले आया गया है. उनकी स्थिति ठीक है.

पहले भी सेहत हो चुकी है खराब

बता दें कि अनंत सिंह एके-47 मामले में सजा काट रहे हैं और उनकी विधायकी भी अब जा चुकी है. जेल में सजा काट रहे अनंत सिंह की तबीयत इससे पहले भी बिगड़ी थी. जुलाई में उन्हें गले में संक्रमण व अन्य शारीरिक परेशानी की शिकायत के बाद भी अस्पताल लाया गया था. इलाज के बाद अनंत सिंह वापस जेल लौटे थे. वहीं इसी साल फरवरी महीने में भी विधायक अनंत सिंह को पेट और कमर में दर्द की शिकायत आयी थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना पीएमसीएच अस्पताल लाया गया था. इलाज के बाद वो वापस जेल भेजे गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें