Loading election data...

अनंत सिंह बोले- ललन सिंह को मेरी जरूरत नहीं, उनके पास बहुत वोट है, हम किसी के साथ नहीं

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह ने कहा, मैं घरेलू कारणों से बाहर आया हूं. ललन सिंह को मेरी जरूरत नहीं है, उनके पास बहुत वोट हैं. मैं अभी किसी के साथ नहीं हूं

By Anand Shekhar | May 9, 2024 4:02 PM
an image

लोकसभा चुनाव के बीच मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार 15 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर आये हैं. जिसके बाद कहा जा रहा है कि अनंत सिंह के बाहर होने से 13 मई को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव में एनडीए से जेडीयू उम्मीदवार ललन सिंह को फायदा हो सकता है. वहीं अनंत सिंह ने इस बात को सिरे खारिज करते हुए कहा कि ललन सिंह को मेरी जरूरत नहीं है, उनके पास बहुत वोट हैं.

ललन सिंह को मेरी जरूरत नहीं : अनंत सिंह

अनंत सिंह ने कहा कि ललन सिंह खुद चुनाव जीतने में सक्षम हैं. उनके पास खुद भी काफी वोट हैं. उनका क्षेत्र छह विधानसभाओं का है, मैं तो सिर्फ एक ही विधानसभा में घूमता हूं. उन्हें मेरी जरूरत नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि न तो मैं लालू यादव के साथ हूं और न ही नीतीश कुमार के साथ.

मुझे किसी ने नहीं, कोर्ट ने बाहर निकाला : अनंत सिंह

मुझे जेल से किसी ने नहीं निकाला है, कोर्ट के आदेश से मुझे पैरोल मिला है, कोर्ट ने ही मुझे बाहर निकाला है. उन्होंने कहा कि हम चार भाई हैं, तीन भाइयों की मौत हो चुकी है. जमीन जायदाद के लिए भतीजा सब आपस में लड़ता है. इसलिए बाहर आए हैं जमीन-जायदाद का कागज बनवा रहे हैं. बंटवारा करना है.

जनता के लिए जो हो सकता है करते रहूंगा : अनंत सिंह

अनंत सिंह ने आगे कहा कि मुझे सिर्फ जनता की चिंता है. जनता ने मुझे जिताया है, मैं पांच बार विधायक रहा हूं. लोग मुझे ढूंढते हैं और मिलने के लिए बुलाते हैं तो मैं उनसे मिलने जरूर जाऊंगा. जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है इसलिए मैं जनता के लिए जो कुछ भी कर सकता हूं करता हूं और करता रहूंगा अगर काम करने लायक नहीं है तो मैं साफ मना भी कर देता हूं.

छोटे सरकार कहे जाने पर बोले

छोटे सरकार कहे जाने पर अनंत सिंह ने कहा कि हम सबकी बात सुनते हैं. जिसकी वजह से लोगों ने हमें प्यार दिया है.’ सभी बड़े नेता बस अपनी गाड़ियां आगे बढ़ा लेते हैं. लेकिन हम रुकते हैं और लोगों का हाल जानते हैं, उनकी समस्याएं सुनते हैं. हम उन्हें पूछते हैं जिन्हें कोई नहीं पूछता. जो हो सकता है उनके लिए हम करते हैं. इन्हीं लोगों ने तो हमें 5 बार जिताया है चुनाव में.

15 दिन के पैरोल पर बाहर आए हैं

बता दें कि अनंत सिंह 5 मई को जेल से 15 दिनों के पैरोल पर बाहर आए हैं. को AK-47 रखे जाने के मामले में पटना के बेउर जेल में बंद थे. कोर्ट ने उन्हें यह पैरोल पुश्तैनी जमीन के बंटवारे के लिए दी है. हालांकि जेल से बाहर आने के बाद उनका एक बयान आया था. जिसमें उन्होंने कहा कि ललन सिंह चार लाख वोटों से चुनाव जीतेंगे.

Also Read: अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट से बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज, इस दिन होगी अगली सुनवाई

Exit mobile version