Bihar Politics: नीतीश सरकार में अनंत सिंह का चला जादू, विरोध के बाद भी अपने खास को बनवाया मंत्री

Bihar Politics: एमएलसी चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के प्रत्याशी को हराकर विधान पार्षद बने थे. कार्तिकेय सिंह के मंत्री बनने से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2022 12:04 PM

बाहुबली अनंत सिंह एके-47 और हैंड ग्रेनेड जैसे हथियार रखने के मामले में भले ही जेल में बंद हैं और अपनी विधायकी गंवा चुके हैं. लेकिन, बिहार की सत्ता में उनका रसूख अभी भी बरकरार है. अपने लोगों के बीच छोटे सरकार के नाम से मशहूर राजद नेता अनंत सिंह के रसूख का ही यह परिणाम है कि बिहार में मंगलवार को होने वाले नीतीश सरकार के विस्तार में विरोध के बाद भी अपने खास को मंत्री बनवाने जा रहे हैं.

दरअसल, नीतीश कैबिनेट में जिन नए चेहरों को जगह मिल रही है उनमें राजद कोटे से बनने वाले एक विधायक कार्तिकेय सिंह उर्फ कार्तिक मास्टर अनंत सिंह के खास हैं. कार्तिकेय सिंह कुछ दिन पहले ही एमएलसी चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के प्रत्याशी को हराकर विधान पार्षद बने थे. कार्तिकेय सिंह के मंत्री बनने से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका प्रभाव और उनकी अहमियत बिहार की राजनीति में किस कदर है. अनंत सिंह ने जेल में रहकर भी अपना पावर दिखाया और कार्तिक मास्टर को मंत्री की कुर्सी दिलवा दी.

Next Article

Exit mobile version