Anant Singh की पत्नी नीलम देवी लड़ेंगी मोकामा विधानसभा सीट से उपचुनाव, तेजस्वी से मिली हरी झंडी!
अनंत सिंह की एके-47 मामले में विधायकी रद्द होने के बाद खाली हुए मोकामा विधानसभा की सीट पर उपचुनाव होने हैं. अनंत सिंह की पत्नी नीलमा देवी यहां से उपचुनाव लड़ेंगी.
बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) की विधायकी रद्द होने से खाली हुई मोकामा विधानसभा की सीट पर अनंत सिंह की पत्नी चुनाव लड़ेंगी. राजद नेता तेजस्वी यादव से इसपर हरी झंडी मिलने के बाद अनंत सिंह के समर्थकों ने अपनी रणनीति बनाने में जूट गए हैं. एके-47 मामले में अनंत सिंह की विधायकी रद्द की गई है. जिसके बाद मोकामा विधानसभा की सीट खाली हो गई है. ऐसे में उपचुनाव (Bihar By-Election 2022) होना तय है.
अनंत सिंह के करीबी बंटू सिंह ने दावा किया है कि उपचुनाव में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी (Anant Singh Wife Neelam Devi) चुनाव लड़ेंगी. इसके लिए हमारी तैयारी शुरु हो गई है. यह नीलम देवी ही जीतेंगी. बताते चलें कि वर्ष 2020 में आरजेडी के टिकट पर अनंत सिंह मोकामा विधान सभा से चुनाव लड़े थे. अनंत सिंह जेल में रहते हुए यह चुनाव लड़ा था और 37,500 वोटों से चुनाव जीते थे.