बिहार: आंध्रप्रदेश के पर्यटकों से भरी बस सड़क किनारे पलटी, 12 लोग जख्मी, घायलों को वाराणसी किया गया रेफर

बिहार के मोहनिया नगर में आंध्र प्रदेश के पर्यटकों से भरी एक मिनी बस पलट गयी. इसमें 12 यात्री घायल हो गए. यात्रियों को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2023 6:02 PM

बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया शहर थाना क्षेत्र स्थित एनएच-दो पर बरहुली गांव के पास शनिवार को पर्यटकों से भरी मिनी बस अनियंत्रित होकर अवरोधक से जा टकरा कर सड़क किनारे पलट गयी. इस हादसे में करीब एक दर्जन पर्यटक घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस व एनएचएआइ की टीम ने सभी घायलों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि सभी पर्यटक आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे.

आंध्रप्रदेश से बोधगया घूमने जा रहे थे पर्यटक

जानकारी के अनुसार, आंध्रप्रदेश के पर्यटक बोधगया घूमने के लिए वाराणसी से मिनी बस से जा रहे थे. शनिवार की सुबह बरहुली गांव के समीप सड़क के किनारे लगाये गये अवरोधक से बस जा टकरायी और सड़क पर ही घूम कर पलट गयी. दुर्घटना देख स्थानीय लोग इसकी सूचना पुलिस को देते हुए सभी घायलों को बाहर निकलने में जुट गये. सूचना पर पहुंची एनएचएआइ और पुलिस टीम द्वारा सभी लोगों को एनएचएआइ की एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया और क्रेन की मदद से पलटी बस को सीधा कर थाने लाया गया. इधर, अनुमंडलीय अस्पताल में सभी घायलों का प्राथमिक इलाज कर वाराणसी रेफर किया गया. वहीं, चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि इसमें किसी की भी स्थिति गंभीर नहीं थी, सभी खतरे से बाहर हैं.

Also Read: बिहार: पटना की सड़कों पर मचा है बवाल, जानें क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं शिक्षक अभ्यर्थी
घायल पर्यटकों के नाम व पता

घटना के संबंध में अपर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया शनिवार की सुबह पर्यटक से भरी मिनी बस सड़क किनारे लगे अवरोधक से टकरा कर पलट गयी थी, जिसमें घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटनाग्रस्त बस को सीधा कर थाने लाया गया है. घायल पर्यटक आंध्रप्रदेश के चोनागंजम गांव निवासी राजीव राय, नरसिंह राव, बेगत गतना, संधू अरूड़ा, श्रीनिवास राम, राधे कृष्णा, सुब्बू राम, पदमा स्नेह, यनोबेकेट शर्मा, राजलक्ष्मी व यूपी वाराणसी के बंसी पांडेय जो बस चालक शामिल है.

वाराणसी से बोधगया दर्शन के लिए जा रहे थे पर्यटक

आंध्रप्रदेश से महिला-पुरुष पर्यटक वाराणसी घूमने आये थे, जहां से किराये के मिनी बस से बोधगया दर्शन करने जा रहे थे. अचानक बरहुली के पास चालक को झपकी आने के कारण सड़क किनारे लगे अवरोधक में बस जा टकरायी और सड़क पर ही घूम कर पलट गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस के आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा किया और जब्त कर थाने लाया गया. खबर लिखे जाने तक कई पर्यटक अनुमंडलीय अस्पताल में ही थे, जबकि दुर्घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे जिला पार्षद गीता पासी ने भी इलाज कराने में काफी सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version