फाइल-3- आंगनबाड़ी सेविका ने लगाया संध्या चौपाल, ग्रामीणों को मतदान के लिए किया जागरूक
आंगनबाड़ी सेविका ने लगाया संध्या चौपाल,ग्रामीणों को मतदान के लिए किया जागरूक
राजपुर. प्रखंड के संगराव गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 21 की सेविका सीमा देवी के नेतृत्व में महादलित बस्ती में संध्या चौपाल लगाया गया. जिस चौपाल में बस्ती के महिला एवं पुरुष को लोकतंत्र में आमजन की भागीदारी पर चर्चा करते हुए कहा कि आप ही के द्वारा एक अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव किया जाना है जो आपका विकास करेंगे. इस लोकतंत्र के महापर्व में आप लोग भाग लेकर आगामी एक जून को बूथ तक पहुंचकर आप मतदान जरूर करें. महिलाओं पर विशेष जोर देते हुए कहा कि आज सरकार ने महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए समान अधिकार दिया है. अगर महिलाएं अपने अधिकार को मजबूत करना चाहती हैं तो वह अपने मत का प्रयोग जरूर करें. इस बार कई युवा लोगों का भी नाम जोड़ा गया है. युवा लोग भी मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों को शपथ दिलाया गया की मजबूत लोकतंत्र के लिए हम मतदान करेंगे. आओ मतदान करें, देश को मजबूत करें. नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. इस मौके पर चंदा देवी, ललिता देवी, धर्मशिला देवी, सुखिया देवी, अमरावती देवी, पन्ना देवी, विमला देवी, पूनम देवी, सुनैना देवी, रिंकू देवी, पार्वती देवी के अलावा अन्य महिलाएं मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है