गोपालगंज में यूरिया नहीं मिलने पर फूटा गुस्सा, किसानों ने किया हंगामा, 80 फीसदी लोग लौटे खाली हाथ

Bihar News: यूरिया के लिए पांच घंटे से अधिक समय तक किसान खड़े रहे और आखिर में कुछ किसानों को यूरिया देने के बाद वितरण बंद हो गया, जिसके बाद किसान नारेबाजी करते चले गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2022 2:33 PM

गोपालगंज में यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद अधिकतर किसान खाली हाथ लौट गये. शनिवार को पांच हजार से अधिक किसान यूरिया लेने के लिए थावे अदिति फर्टिलाइजर दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से यूरिया की मांग करने लगे. किसानों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पहले तो दुकानदार ने वितरण बंद कर दिया, जिससे किसान उग्र होकर हंगामा करने लगे. बाद में दुकानदार ने पुलिस की उपस्थिति में वितरण का कार्य शुरू किया.

मिली थी 750 बोरी यूरिया, पहुंचे थे पांच हजार से अधिक किसान

यूरिया के लिए पांच घंटे से अधिक समय तक किसान खड़े रहे और आखिर में कुछ किसानों को यूरिया देने के बाद वितरण बंद हो गया, जिसके बाद किसान नारेबाजी करते चले गये. यूरिया विक्रेता बृजकिशोर गुप्ता ने बताया कि तीन सौ किसानों के बीच यूरिया का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि प्रखंड में 750 बोरा यूरिया वितरित करने को मिला था, जिनमें धतिवना में 100 बोरा, बगहा में 150 बोरा, वृंदावन में 50 बोरा थावे में 300 बोरा और शुकुलवा में 150 बोरा दुकानदारों के पास यूरिया वितरण के लिए भेज दिया गया.

खाद के लिए किसान परेशान

यूरिया विक्रेता ने बताया कि यूरिया की आपूर्ति कम होने से किसानों के बीच यूरिया वितरण करने में परेशानी हो रही है. इधर जिन किसानों ने को मिली उन्हें भी सरकारी दर 266.50 रुपये पर यूरिया न मिलकर 320 रुपये प्रति बोरा दी गयी. अभी किसान यूरिया के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. थावे के बीएओ कुंदन कुमार ने कहा कि आवंटन कम होने से किसानों को यूरिया मिलने में परेशानी हो रही है. कृषि विभाग द्वारा यूरिया का आवंटन मात्र 48 प्रतिशत ही किया गया है.

Also Read: छपरा में सुबह से लग रही कतार, शाम में निराश लौट रहे किसान, जानें गया, सासाराम और कैमूर का हाल
खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान

नालंदा में रबी फसलों की खेती के लिए जितनी यूरिया की आवश्यकता है उतनी आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इससे खाद की कालाबाजारी हो रही है, जिससे किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है. हाल के दिनों में तीन खेप में 2697.75 एमटी यूरिया की आपूर्ति हुई है. जिले में 4500 सौएमटी यूरिया की आवश्यकता है. डीएओ ने बताया कि पिछले दो दिनों में एक दुकानदार के लाइसेंस को निलंबित कर एफआइआर दर्ज की गयी.

Next Article

Exit mobile version