बिहार: ‘तेजस्वी को सीएम बनाएं…’ कुढ़नी उपचुनाव में हार के बाद महागठबंधन में बवाल, अनिल सहनी का हमला
बिहार के कुढ़नी उपचुनाव में हार मिलने के बाद अब महागठबंधन में बवाल मचा हुआ है. आरजेडी नेता सह पूर्व विधायक अनिल सहनी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. इस हार के बाद अब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की गयी.
Bihar Politics: बिहार के कुढ़नी उपचुनाव में भाजपा के हाथों जदयू की हार से महागठबंधन में बवाल मचा हुआ है. एक तरफ जहां इस जीत से भाजपा का मनोबल बढ़ा है तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के अंदर उथल पुथल लगातार देखने को मिल रहा है. जदयू की ओर से उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी सामने आने के बाद अब राजद नेता सह पूर्व विधायक ने खुलकर बगावती सुर निकाले हैं. आरजेडी नेता अनिल सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है.
पटना – कुढ़नी में हार पर बोले पूर्व RJD विधायक अनिल सहनी
'कुढ़नी की हार @NitishKumar की हार है' 'कुढ़नी की हार से सीएम नीतीश कुमार हताशा में' 'नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए''अतिपिछड़ा वोट उनसे अलग हो गई है' 'तेजस्वी यादव को जल्द बनाए सीएम'@RJDforIndia @Jduonline @BJP4Bihar pic.twitter.com/aX7SayTOVQ— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) December 9, 2022
महागठबंधन के अंदर बगावती सुर
कुढ़नी उपचुनाव में मिले हार ने महागठबंधन के अंदर बगावती सुर पैदा कर दिये हैं. एक तरफ जहां राजद के शीर्ष नेता इस हार को हल्के में लेकर आगे बढ़ने की ओर दिख रहे हैं तो दूसरी ओर राजद नेता सह पूर्व विधायक अनिल सहनी ने नया विवाद पैदा कर दिया है. अनिल सहनी ने सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कुढ़नी की हार उनके ही मत्थे फोड़ दिया है. अनिल सहनी ने इस हार को नीतीश कुमार की हार करार दिया है.
तेजस्वी यादव को जल्द मुख्यमंत्री बनाने की मांग
अनिल सहनी ने कहा कि कुढ़नी की हार से नीतीश कुमार हताश हैं. यही नहीं, बल्कि नीतीश कुमार का इस्तीफा तक अनिल सहनी ने मांग लिया. आरोप लगाया कि अतिपिछड़ा वोट उनसे अलग हो चुका है. वहीं अनिल सहनी ने तेजस्वी यादव को जल्द मुख्यमंत्री बनाने की भी मांग कर दी. इस बयान के बाद अब महागठबंधन में घमासान मच चुका है.
Also Read: बिहार उपचुनाव परिणाम: कुढ़नी में जदयू की हार क्यों हुई? जानें मंझधार में नैया फंसने की बड़ी वजह…
जगदानंद सिंह का बयान
बता दें कि कुढ़नी में जदयू की हार के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की भाजपा की मांग को खारिज कर दिया था. भाजपा की ओर से ये मांग की जा रही थी. लेकिन अब अपने ही दल के पूर्व विधायक के द्वारा इस तरह हमला किये जाने के मामले को महागठबंधन कैसे ठंडा करेगा. ये देखना बाकी है.
Posted By: Thakur Shaktilochan